ईडी ने पूछताछ के लिए वाड्रा को बुलाया

नई दिल्ली । कारोबारी रॉबर्ट वाड्रा मंगलवार को ईडी ऑफ़िस पहुंचे । उन्होंने बताया कि हमने ईडी से कहा है कि हम दस्तावेज तैयार कर रहे थे। मैं हमेशा यहां आने के लिए तैयार हूं।
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने ज़मीन के एक सौदे से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए बिज़नेसमैन रॉबर्ट वाड्रा को समन भेजा है। उनके खि़लाफ़ यह जांच हरियाणा के शिकोहपुर में एक ज़मीन के सौदे से जुड़ी है।
पत्रकारों से बातचीत में वाड्रा ने कहा, मैं आशा करता हूं कि आज निष्कर्ष निकल जाएगा. इस केस में कुछ नहीं है। मैं जब कभी भी लोगों के हित में बोलता हूं, तो ये एजेंसियों का दुरुपयोग करने लग जाते हैं।
वाड्र ने कहा, केस में कुछ नहीं है। बीस साल थोड़ी लगेंगे कुछ ढूंढने के लिए. मैं 15 बार गया हूं. दस-दस घंटे बैठ चुका हूं. 23 हज़ार डॉक्यूमेंट्स दिए हैं। फिर कहते हैं कि एक हफ़्ते में सारे 23 हज़ार डॉक्यूमेंट्स दोबारा दो. ऐसे थोड़ी न चलता है।

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

प्रयागराज में दलित युवक की हत्या

प्रयागराज । दलितों पर अत्याचार वर्षो से होते आ रहे हैं । इसी क्रम में …

Leave a Reply

Your email address will not be published.