Breaking News

इंद्रजीत सरोज का विवादित बयान

कौशांबी । अभी लाल जी सुमन का बयान ठंडा भी नहीं पड़ा था कि दूसरे सपा नेता सपा महासचिव इंद्रजीत सरोज भी ऐसी ही राह पर चल पड़े हैं.।यूपी के कौशांबी में सपा के अंबेडकर जयंती कार्यक्रम में मंदिरों को लेकर उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया, जिसके बाद बीजेपी उन पर हमलावर है। उन्होंने मंदिरों पर विवादित बयान देते हुए मंदिरों की ताकत पर सवाल उठाते हुए कहा कि अगर मंदिरों में ताकत होती तो गजनवी और मोहम्मद गौरी यहां आकर देश को लूटकर नहीं ले जाते। सपा नेता ने बिना नाम लिए सीएम योगी पर भी तंज कसा।
सपा नेता पर हमलावर बीजेपी का कहना है कि अखिलेश यादव के इशारों पर समाजवादी पार्टी के नेता लगातार गलत बयानबाजी करके प्रदेश का माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। सपा के राष्ट्रीय महासचिव और विधायक इंद्रजीत सरोज ने सनातन आस्था को चोट पहुंचाने वाला एक विवादित बयान दिया है, जो उनकी और उनकी पार्टी की कुंठित मानसिकता को दिखाता है. उन्हें अपने इस बयान के लिए तुरंत माफी मांगनी चाहिए

https://x.com/i/status/1912059177280667733

इंद्रजीत सरोज ने कहा कि अगर देश के मंदिरों में ताकत होती तो मोहम्मद बिन कासिम, महमूद गजनवी और मोहम्मद गौरी न आया होता और और इस देश को लूटने का काम भी नहीं किया गया होता। उन्होंने कहा कि इसका मतलब ये है कि मंदिरों में ताकत नहीं थी। उन्होंने कहा कि ताकत तो सत्ता के मंदिर में है तभी तो बाबा आज अपना मंदिर छोड़कर सत्ता के मंदिर पर विराजमान हैं। उन्होंने कहा कि जो आज हमें नकली हिंदू बनाकर हमारे वोट का सौदा करते हैं और राजपाठ लेकर हेलीकॉप्टर से चलते हैं।
इंद्रजीत सरोज ने तुलसीदास पर भी निशाना साधते हुए दलित विरोधी बता दिया। तुलसीदास के लेखों पर सवाल उठाते हुए सरोज ने कहा कि वे दलित शिक्षा के विरोधी थे। दलितों की तुलना उन्होंने सांप से की थी। सपा नेता इंद्रजीत सरोज के विवादित बयान पर बीजेपी की प्रतिक्रिया सामने आई है. बीजेपी नेता और यूपी सरकार में मंत्री दयाशंकर ने कहा कि मोहम्मद गोरी और औरंगजेब यहां के गद्दारों की वजह से भारत में आए थे। गद्दार भारत में आज भी जिंदा हैं। यही वजह है कि ये लोग ऐसी बातें करते हैं।

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

सर सैयद डे की रौनक मोहब्बत, तहज़ीब और इल्म की खुशबू से महके गा गोरखपुर

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के संस्थापक और आधुनिक शिक्षा के पुरोधा सर सैयद अहमद ख़ाँ की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *