Breaking News

गंगा एक्सप्रेसवे के किनारे औद्योगिक गलियारे के लिए भूमि अधिग्रहण का पैसा जल्द मिलेगा किसानों को

शाहजहांपुर/जलालाबाद । मो0 आफाक। शाहजहॉपुर क्षेत्र में गंगा एक्सप्रेसवे के किनारे 102 हेक्टर में औद्योगिक गलियारा बनाया जाएगा। इसकी जानकारी देते हुए संदीप कुमार ने बताया औद्योगिक गलियारे के लिए कुल 850 किसानो की जमीन बैनामा कराने के लिए चिह्नित की गई थी। अभी 153 किसानों के बैनामा होना बाकी है । जबकि अधिकतर जमीन के बैनामा की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। केवल 8 हेक्टेयर भूमि का बैनामा होना बाकी है। जल्दी ही किसानों को भुगतान उनके खाते में भेजा जाएगा इसके लिए सिटी मजिस्ट्रेट परविंद कुमार जलालाबाद पहुंचे जहां उन्होंने उप जिलाधिकारी दुर्गेश यादव के साथ फाइलों की समीक्षा की और भुगतान की पत्रावलियों को जिला प्रशासन को प्रेषित करने के निर्देश दिए। ताकि औद्योगिक गलियारे में जिन किसानों की जमीन अधिग्रहित की गई है उनके पेमेंट की प्रक्रिया पूरी की जा सके। आपको बताते चलें औद्योगिक गलियारे में तमाम फैक्ट्रियां खोली जाएगी इसके लिए सरकार युद्ध स्तर से काम कर रही है।

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

फर्जी डाक्टर कर रहें हैं अल्ट्रासाउन्ड

शाहजहाँपुर । मो0 आफाक। शाहजहॉपुर जनपद में चल रहे अवैध अस्पताल व अल्ट्रासाउन्ड सेन्टर , …

Leave a Reply

Your email address will not be published.