नई दिल्ली । भारत के प्रधानमंत्री मोदी ने सउदी अरब के दौरे पर जाने से पहले अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस से मुलाकात करी । जेडी वेंस भारत के दौरे पर हैं। उन्होंने सोमवार को प्रधानमंत्री मोदी से हुई मुलाक़ात पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा, ‘‘आज शाम प्रधानमंत्री मोदी से मिलना मेरे लिए सम्मान की बात थी। वह एक महान नेता हैं और उन्होंने मेरे परिवार के साथ बहुत ही अच्छा व्यवहार किया‘‘।
मैं राष्ट्रपति ट्रंप के नेतृत्व में भारत के लोगों के साथ हमारी दोस्ती और साझेदारी को मजबूत करने की दिशा में काम करने के लिए उत्सुक हूं। जेडी वेंस अपनी पत्नी उषा वेंस और अपने तीन बच्चों के साथ भारत के दौरे पर आए हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अमेरिकी उपराष्ट्रपति और उनके परिवार का प्रधानमंत्री आवास, 7 लोक कल्याण मार्ग पर स्वागत किया। प्रधानमंत्री मोदी ने इस मुलाक़ात को लेकर एक्स पर लिखा, ‘‘अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और उनके परिवार का नई दिल्ली में स्वागत करके खुशी हुई। मेरी अमेरिकी यात्रा और राष्ट्रपति ट्रंप से मुलाक़ात के बाद, हमने भारत-अमेरिका रिश्तों में आ रही तेज़ प्रगति पर बातचीत की‘‘।
हम दोनों देश व्यापार, तकनीक, रक्षा, ऊर्जा और लोगों के आपसी रिश्तों जैसे कई क्षेत्रों में एक-दूसरे के साथ मिलकर काम करने के लिए तैयार हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने भारत और अमेरिका की साझेदारी को 21वीं सदी की एक अहम साझेदारी बताया।
अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के परिवार के साथ पीएम मोदी
Current Media