शाहजहांपुर । अभिनय गुप्ता । यूपी के शाहजहांपुर जिले में बैंक से श्रृण दिलाने का काम करने वाले एक व्यक्ति की उसके ही घर के दरवाजे पर गोली मारकर हत्या कर दी गई है, पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने घटना की जानकारी दी है।
पुलिस अधीक्षक (एसपी) अशोक कुमार मीणा ने शनिवार को बताया की थाना परौर अंतर्गत तालिकापुर गांव में रहने वाले राजवीर (38) बदायूं क्षेत्र में लोगों को बैंक से ऋण दिलाने का काम करते थे और यह अपने घर से रोजाना ही बदायूं आते जाते थे शुक्रवार देर रात जब यह वापस लौटे तभी घर के दरवाजे पर इनकी अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी।
उन्होंने बताया कि मृतक के तीन गोलियां लगी हैं पुलिस को देर रात हत्या की जानकारी मिली तब वह घटना स्थल पर पहुंची और शब को कब्जे में ले लिया उन्होंने बताया कि उन्होने रात में ही घटना स्थल का दौरा किया परिजनों की ओर से अभी तक किसी प्रकार की कोई तहरीर नहीं दी गई है और ना ही वह किसी से रंजिश की बात बता रहे हैं। पुलिस ने शब को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।