Breaking News

नशा एक सामाजिक बुराई जिसको दूर करने में महिलाओं की भी अहम भागीदारी होगी-राज्यपाल हि0प्र0

करंट मीडिया न्यूज़
शहजाद अहमद खान

मलिहाबाद । नववर्ष 2025 को नशामुक्त साल बनाने के लिये पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर ने महिलाओं की नशामुक्त फुल मैराथन दौड़ का आयोजन किया। जिसमें यूपी के साथ कई अन्य प्रदेशों की हजारों महिलाओ ने प्रतिभाग कर लाखों का इनाम जीता। आयोजित महिला फुल मैराथन दौड़ में यूपी के एटा जिला की रंजना राजपूत ने प्रथम, हरियाणा प्रदेश की सोनिका द्वितीय व तृतीय स्थान हरियाणा की रेनू रहीं । जिन्हें क्रमशः 5 लाख, 3 लाख व डेढ़ लाख रुपयों के चेक प्रदान किये गये।
जॉगर्स पार्क स्थित महिला फुल मैराथन दौड़ (42.2 किलोमीटर) को हरी झंडी दिखाकर हिमाचल प्रदेश के महामहिम राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने रवाना किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश देवो की भूमि है। लेकिन अब नशे की भूमि बनती जा रही है । उन्होंने कहा कि नशा एक सामाजिक बुराई है। जिसे दूर करने में महिलाओं की भी अहम भागीदारी होगी। पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर ने जो मुहिम छेड़ी है इससे लाखो युवक युवतियां नशे से दूर रहेंगे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव ने कहा कि युवाओं के लिये खेलों इंडिया, फिट इंडिया, सांसद खेलकूद प्रतियोगिताओं को आयोजित किया जा रहा है। जिसका परिणाम है कि आज एशियन व ओलंपिक गेमों में हमारे खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर मेडल जीत रहे है। युवाओं के लिये प्रत्येक जिले में खेल स्टेडियम, ब्लाक स्तर पर मिनी स्टेडियम व ग्राम पंचायत स्तर पर खेल मैदान बनाये जा रहे हैं। जिससे युवा खेलों में प्रतिभाग कर रहे हैं। पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर ने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत देश को 2047 तक विकसित एवं आत्मनिर्भर भारत बनाने का जो संकल्प लिया है उसे आज का युवा नशे से दूर रहकर पूरा कर सकता है।
यूपी ने प्रथम, हरियाणा की बालिकाओ ने जीता द्वितीय व तृतीय पुरस्कार
फुल मैराथन दौड़ में उत्तर प्रदेश की रंजना राजपूत ने ने प्रथम स्थान पाकर 5 लाख, द्वितीय व तृतीय स्थान पर हरियाणा की बालिकाएं सोनिका व रेनू रही । जिन्होंने क्रमशः 3 व डेढ़ लाख रुपयों की धनराशि के चेक प्राप्त किये। इसके बाद की 10 विजेता धाविकाओ को 51-51, इसके बाद की 10 को 41-41,इसके बाद की 10 को 31-31, उसके बाद की 10 को 21-21 इसके बाद की 10 को 11-11 हजार रुपयों की धनराशि का चेक देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मलिहाबाद विधायक जयदेवी कौशल, मोहनलालगंज विधायक अमरेश रावत, बीकेटी विधायक योगेश शुक्ला, विकास किशोर आशू, ब्लाक प्रमुख मलिहाबाद निर्मल वर्मा, मीनू वर्मा, अमरेश मौर्य, ज्ञान ठाकुर, अंजू सिंह, नवीन यादव, सोनू वर्मा, जितेन्द्र गौतम, राजू गुप्ता, पंकज गुप्ता, ओमप्रकाश साहू, सर्वेश रावत सहित हजारों की संख्या में युवा, पुरुष एवं महिलाएं मौजूद रहीं।

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

हेरिटेज ऑफ अवध के द्वारा आयोजित हुई ‘‘एक शाम अवध के नाम‘‘

लखनऊ। करन्ट मीडिया । अवध की तहज़ीब, संस्कृति और विरासत को नई पीढ़ी तक पहुँचाने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *