Breaking News

“पाकिस्तान चुनाव में गज़ब खेल”

इस्लामाबाद । तारिक खान । पाकिस्तान में 8 फरवरी को चुनाव संपन्न हो चुके है । लेकिन सरकार कौन बनायेगा यह अभी तक साफ नहीं हो पाया है । चुनाव आयोग पर पीटीआई लगातार धांधली के आरोप लगा रही है । चुनाव आयोग नतीजे घोषित करने में अप्रत्याशित रुप से देरी कर रहा था । वही अब एक नया मोड़ आ गया है । पाकिस्तान में रावलपिंडी के कमिश्नर लियाकत अली चट्टा ने आम चुनाव में धांधली के आरोप लगाते हुए इस्तीफा दे दिया है । चट्टा ने प्रेस कांफ्रेस में आरोप लगाये कि मैने पहले खुदकुशी करने का इरादा किया लेकिन फिर मुझे लगा कि मुझे देश के सामने चुनाव में हुई बेमानी का खुलासा करना चाहिए । चट्टा ने आगे कहा कि मुझे चैराहे पर फांसी देना चाहिए क्योंकि मैने देश की जनता के साथा धोखा किया है । उन्होंने कहा कि इस धांधली में मुख्य चुनाव आयुक्त और मुख्य न्यायाधीश भी शामिल हैं। उनके आरोपों पर आयोग ने कहा है कि वह इनकी जल्द जांच कराएगा. चट्टा को पुलिस ने बाद में गिरफ्तार कर लिया है।
रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में मीडिया से बात करते हुए कमिश्रर ने कहा, ‘‘मैं शांति से मरना चाहता हूं, मैं उस तरह की जिंदगी नहीं जीना चाहता जो मेरे साथ हो रहा है। इस डिवीजन के 13 एमएनए जिन्हें 70-70 हजार वोट मिले थे, वे हरा दिये गए हैं। उन्हें नकली मुहरें लगाकर हराया गया.‘‘। उन्होंने कहा, ‘‘यह (सब) मुझे पसंद नहीं आया, इसलिए मैंने अपने पद से, अपनी नौकरी से, हर चीज से इस्तीफा दे दिया है.‘‘।

कमिश्नर ने कहा, ‘‘मैंने जो किया है वह इतना बड़ा अपराध है. मैं खुद को पुलिस के हवाले कर दूंगा. मुझे उसकी कड़ी सजा मिलनी चाहिए पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने कहा है कि वह इन आरोपों की जल्द जांच कराएगा। लेकिन इस घटना ने पाकिस्तान के चुनावों की निष्पक्षता को लेकर उठी शंकाओं को एक बार फिर से रेखांकित कर दिया है।
पाकिस्तान के विवादास्पद चुनावों में जीतने वाले जमीयत-ए-इस्लामी के हाफिज नईम उर रहमान ने अपनी सीट छोड़ने का एलान इसी हफ्ते किया था। उनका कहना था कि वोटिंग के दौरान उन्हें जिताने के लिए धांधली की गई थी। जमीयत-ए-इस्लामी के नेता को प्रांतीय विधानसभा की सीट नंबर पीएस-129 से विजेता घोषित किया गया था। ये सीट कराची शहर में पड़ती है।


लेकिन इस हफ्ते उन्होंने दावा किया कि पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के समर्थन से चुनाव लड़ रहे उम्मीदवार ने उनसे कहीं ज्यादा वोट हासिल किए थे लेकिन बाद में उस उम्मीदवार के कुल मतों की संख्या को कम कर दिया गया था इतना ही नहीं, हाफिज नईम उर रहमान ने इसके बाद सीट छोड़ने का एलान कर दिया। हाफिज नईम उर रहमान ने सोमवार को अपनी पार्टी के एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘‘अगर कोई हमें अवैध तरीके से जिताना चाहता है तो हम इसे स्वीकार नहीं करेंगे.‘‘ ।

उन्होंने कहा, ‘‘जनता की राय का सम्मान किया जाना चाहिए. विजेता को जीतने दिया जाए और पराजित उम्मीदवार को हारने दिया जाए। किसी को कुछ भी ज्यादा नहीं मिलना चाहिए.‘‘ । हाफिज नईम उर रहमान ने बताया कि उन्हें 26 हजार से अधिक वोट मिले थे जबकि स्वतंत्र उम्मीदवार सैफ बारी को 31 हजार वोट मिले थे। बाद में पीटीआई समर्थित उम्मीदवार सैफ बारी के हिस्से में 11 हजार वोट ही दिखाए गए। पाकिस्तान के निर्वाचन आयोग ने हाफिज नईम उर रहमान के लगाए आरोपों को खारिज किया है।

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

अब चीन 3 बच्चे पैदा करने पर दे रहा 1500 डॉलर, कभी एक पर थी पांबदी

बीजिंग । कभी बच्चे पैदा करने के लिए सख्त कानून बनाए जाने को लेकर चीन …

Leave a Reply

Your email address will not be published.