भोपाल । तारिक़ खान । 600 एकड़ में फैले इज्तिमा में 30 लाख से अधिक लोगों के द्वारा हिस्सा लेने का अनुमान लगाया जा रहा है । पहले जानते हैं कि इज्तिमा का मतलब क्या है?
इज़्तिमा शब्द अरबी भाषा से लिया गया है जिसका मतलब है इकट्ठा होना। तब्लीगी इज़्तिमा एक धार्मिक सम्मेलन होता है। जिसमें लोग एक साथ इकट्ठा होकर प्रार्थना करते हैं, धर्म की बातें करते हैं व समाज में शांति का संदेश फैलाते हैं। यहां धर्म के उलेमा कुरान की शिक्षा, आदर्शों, और नबी मोहम्मद साहब की जीवनी के बारे में बताते हैं। इसके साथ ही आयोजन के आखिर में लोग एक साथ अल्लाह से दुनिया भर में अमन-शांति की दुआ करते हैं। इज्तिमा में किसी भी प्रकार की कोई सियासी बात नहीं की जाती है ।
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में दुनिया के सबसे बड़े आलमी तब्लीगी इज्तिमा का आयोजन हर साल किया जाता है। इस बार चार दिनों तक चलने वाले इस आयोजन की जबरदस्त तैयारी की गई थाी । इज्तिमा में 30 से अधिक देशों के लोगों ने हिस्सा लिया । वहीं 30 हजार से ज्यादा जमातें देश-विदेश से यहां शिरकत करने आई। इस बार कमेटी ने ग्रीन और क्लीन थीम में इसका आयोजन किया गया था । यहां सिंगल यूज प्लास्टिक पूरी तरह से प्रतिबंधित थी। 29 नवंबर से 2 दिसंबर तक चलने वाले इज्तिमा के लिए सभी पुख्ता तैयारियां की गई थी। जिसकी वजह से ही लाखों लोगो का जमावड़ा शांतिपूर्वक संपन्न हो सका। किसी प्रकार के जाम की स्थति भी नई बनी।
भोपाल के इज्तिमा का इतिहास
भारत में आलमी तब्लीगी इज़्तिमा की शुरुआत 1947 में भोपाल की शकूर मस्जिद में हुई थी। पहले इज्तिमा में महज 14 लोग जुटे थे। इस इज्तिमा की नींव मौलाना मिस्कीन साहब ने रखी थी। उसके बाद 1971 से इज्तिमा का आयोजन बड़े स्वरूप में होने लगा तब इसे भोपाल की ताजुल मस्जिद में शिफ्ट कर दिया गया। उसके बाद ताजुल मसाजिद परिसर में भोपाल इज्तिमा का आयोजन किया जाता रहा लेकिन बढ़ती भीड़ को देखते हुए इसका आयोजन भोपाल से सटे ईंटखेड़ी में किया जाने लगा। इस्लामी संगठन तब्लीगी जमात, लाखों मुसलमानों के सहयोग से इज़्तिमा आयोजित करता है।
भोपाल में होने वाले सालाना तब्लीगी इज्तिमा में पहले दिन करीब 350 निकाह करके यह संदेश देने का प्रयास किया गया कि शादियों में फिजूल खर्ची न की जाए और सादगी के साथ निकाह किये जाएं जिससे लड़की के घर वालों पर किसी भी प्रकार का बोझ न पड़े । वहीं 2 दिसंबर को आखिरी दिन सामूहिक दुआ के साथ इज्तिमा का समापन हुआ। कलेक्टर ने नगर निगम, पीडब्ल्यूडी, स्वास्थ्य विभाग, पीएचई, फायर अमला, बिजली विभाग सहित अन्य विभागों के अफसरों को अपना-अपना काम समय पर करने की हिदायत भी दी थी। आयोजन समिति के अनुसार, यह मुस्लिम धर्म का विश्व का सबसे बड़ा आयोजन था ।
इस बार आलमी तब्लीगी इज़्तिमा का आयोजन 600 एकड़ में किया गया जिसमें से 100 एकड़ लोगों के बैठकर मौलानाओं की तकरीरें सुनने किए लिए था । 45 हजार वॉलंटियर व्यवस्था संभालने में लगे थे । इज्तिमा में कोई भी आदमी वीडियो नहीं बना रहा था । सभी लोग अपनी जिम्मेदारियां निभाने में लगे रहे । इज्तिमा में 300 एकड़ में वाहनों के लिए पार्किंग व्यवस्था की गई थी। जिसमें लगभग 2 लाख दुपहिया वाहन व लगभग 45 हज़ार से चार पहिया वाहन खड़े करने का इंतिजाम था। जमातों और लोगों की एंट्री के लिए 4 गेट बनाए गए थे। यहीं से निकासी भी हुई हर गेट पर स्वागत टीम तैनात रही जो आने वालों का रजिस्ट्रेशन रात भर करती रही। 600 एकड़ में हो रहे इस आयोजन स्थल पर 80 एकड़ में वुजुखाने, टॉयलेट बने थे । 5000 चार्जिंग पॉइंट भी बनाए गए थे। मेडिकल इमरजेंसी के लिए 40 मेडिकल शिविर बनाए गए हैं. 10 एंबुलेंस और 2 बाइक एंबुलेंस लगाई गई हैं। इनके लिए 4 इमरजेंसी कॉरिडोर बनाए गए हैं. भीड़ को देखते हुए 120 एकड़ में 4 बड़े और 80 छोटे फूड जोन बनाये गये थे । यहां लोगों के खाने और पानी के लिए स्टाल लगाए गए थे। जहां किफायती दरों पर लोगों को खानपान सामग्री दी गई । वहीं बाजार में 20 रुपये में मिलने वाली एक लीटर पानी की बोतल भी यहां जमातियों को केवल 6 रुपये में मिली। बीस रु0 में पेट भरकर नाश्ता और 70 रु0 में पेट भरकर खाना दिया गया ।
इज्तिमा परिसर में तंबाकू उत्पादों पर पूरी तरह से रोक थी। यानि न तो यहां आसपास तंबाकू से संबंधित सामग्री का विक्रय हुआ और न ही कोई इसे इस्तेमाल किया गया। इज्तिमागाह पर जमातियों के वुजु के लिए करीब 16 हजार नल लगाए गए थे करीब एक करोड़ लीटर पानी रोजाना नहाने, वुजू और टायलेट के लिए मुहैया कराया गया। पानी के इंतजाम के लिए यहां करीब 52 ट्यूबवेल में से करीब दर्जन भर हिंदू समुदाय के लोगों के हैं। 20 किमी लंबी पाइप लाइन, 52 ट्यूबवेल, 22500 टोटियां लगी थी जिससे लोगो को किसी प्रकार की परेशानी न उठानी पड़े पानी को गर्म करने का भी इंतिज़ाम किया गया था । वेस्ट पानी को ट्रीट करने के लिए काफी इंतिजाम किया गया था जो वैज्ञानिक तरीके से पानी और वेस्ट मैनेजमेन्ट किया जा रहा था । जिससे कार्यक्रम स्थल पर किसी प्रकार की गंदगी नहीं दिख रही थी ।
हिंदू-मुसलमान दोनों ने मिलकर सेवा की
आयोजन स्थल पर आने वाली जमातों के स्वागत के लिए इस्तकबालिया टेंट लगाए गए थे। इसके बाद अंदर प्रवेश दिया जा रहा है. चूंकि वाहनों की पार्किग पंडाल से दूर थी। ऐसे में पार्किंग से पंडाल तक लोगों के छोड़ने और पहुंचाने के लिए लोग निशुल्क वाहन सेवा उपलब्ध करवाई जा रही थी। इसमें हिंदू और मुसलमान दोनों धर्मों के लोग थे वहीं इंतेजामिया कमेटी ने यहां करीब 300 दुकाने हिन्दू धर्म के लोगों को लगाने की परमिशन दी थी। बस दुकानदारों से शर्त रखी गई थी कि उन्हें इसके बदले लोगों को किफायती खाना और व्यवस्थाएं देनी होंगी।
आलमी तब्लीगी इज्तिमा 2024 में शामिल होने के लिए 30 से अधिक देशों की जमातें भोपाल पहुंची जिसमें मुख्य रुप से म्यानमार, मोरक्को, किर्गिस्तान, सउदी अरब, बंग्लादेश, जर्मनी, मलेशिया, उज्बेकिस्तान, पाकिस्तान , सूडान, मिस्त्र, फ्रांस, ट्यूनीशिया, केन्या, इंडोनेशिया, ऑस्ट्रेलिया, सिंगापुर, थाईलैंड, यूएसए, यूके और अन्य देशों के लोगों ने हिस्सा लिया।