नई दिल्ली । दिल्ली में विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने भारतीय जनता पार्टी पर आप के विधायक को फ़ोन कर 15 करोड़ रुपये का ऑफ़र देने का आरोप लगाया है।
संजय सिंह ने कहा, चुनाव लड़ रहे आम आदमी पार्टी के सात विधायकों के पास भारतीय जनता पार्टी के तत्वों की तरफ़ से एक फ़ोन आया, जिसमें वह आम आदमी पार्टी छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के लिए 15 करोड़ रुपये देने की बात कर रहे हैं।
उन्होंने कहा, ऑपरेशन लोटस चला कर दिल्ली में चुनाव का परिणाम आने से पहले भारतीय जनता पार्टी ये खेल करना शुरू कर चुकी है। संजय सिंह ने आगे कहा, हमने अपने विधायकों को साफ़ तौर पर कहा है कि जो भी ऐसी कॉल आए उन्हें रिकॉर्ड कीजिए, जो भी ऐसे लोग आपसे मिलने के लिए आएं, छुपा हुआ कैमरा लगाकर उनका वीडियो रिकॉर्ड करिए।
भारतीय जनता पार्टी पर उन्होंने तंज कसते हुए कहा, बीजेपी सोचती है कि वह हर राज्य में चुनाव जीते या न जीते लेकिन इस तरह का हथकंडा अपना कर अपनी सरकार बना लेगी। दिल्ली में ये सब नहीं होने वाला है।
