शाहजहांपुर। अभिनय गुप्ता । यूपी के शाहजहांपुर जिले में उस समय सनसनी फैल गयी जब एक लेखपाल का शव सरकारी आवाज से बरामद हुआ है पुलिस के एक अधिकारी ने घटना की जानकारी दी है।
एसपी (ग्रामीण) मनोज कुमार अवस्थी ने रविवार को करंट मीडिया को बताया कि थाना मिर्जापुर अंतर्गत तहसील कलान के बने सरकारी आवास में लेखपाल पीयूष यादव 33 का शव शनिवार देर रात बरामद हुआ है उन्होंने बताया कि कमरे में लेखपाल का शव पड़ा होने की जानकारी मिलने पर पुलिस ने पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया।
उन्होंने बताया कि मृतक लेखपाल पीयूष यादव हरदोई जिले के बिलग्राम थाना अंतर्गत पचनेरा गांव का रहने वाला है।
अवस्थी ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है वही मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही मृतक की मौत का कारण स्पस्ट होगा।