लखनऊ । सांस्कृतिक एवं सामाजिक गतिविधियों में अग्रणी जानी मानी संस्था सुर ताल संगम ने एक बार फिर एक शानदार सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन करके नवोदित प्रतिभाओं को मंच प्रदान कर सम्मानित किया। अपनी नियमित गतिविधियों के लिए संस्था सुर ताल संगम ने सुपर स्टार आफ द ईयर के नाम से एक बेहतरीन गायन एवं नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन करके नयी प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने की दिशा में एक कदम और बढ़ाया। प्रतियोगिता के पहले राउंड में देश भर से करीब 180 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। फिर सेमीफाइनल और फाइनल राउंड को जीतकर ग्रैंड फिनाले में पहुंचने वाले सभी पन्द्रह प्रतिभागियों को लखनऊ उत्तर प्रदेश में मंचीय प्रदर्शन का अवसर प्रदान किया गया।
मां सरस्वती पूजन तथा दीप प्रज्वलित कर संस्था के सभी पदाधिकारियों और विशिष्ट अतिथियों ने कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। सर्वप्रथम संस्था के बाल मंच की ब्रांड एम्बेसडर मशहूर बाल नृत्यांगना उन्नति श्री ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। इसके बाद गायन और नृत्य विधाओं के जूनियर एवं सीनियर वर्ग के समस्त कलाकारों ने ग्रैंड फिनाले के उल्लासपूर्ण माहौल में अपने शानदार प्रदर्शन से खूब वाहवाही बटोरी। विशिष्ट प्रस्तुतियां देकर अनिल कुमार वर्मा और अंजली गुप्ता ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। निर्णायक मंडल सहित संस्था के पदाधिकारियों और सदस्यों के द्वारा एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां देकर खूब रंग जमाया। संस्था की डायरेक्टर एवं अंतर्राष्ट्रीय ख्यातिलब्ध गायिका डॉ जया श्रीवास्तव ने रिजल्ट घोषित कर सभी कलाकारों को मोमेंटो, प्रशस्ति पत्र तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
विजेताओं में नृत्य विधाओं में इप्शिता अरोड़ा प्रथम, रिया सिंह द्वितीय तथा पंखुड़ी एवं अनिका तृतीय स्थान पर रहीं वहीं गायन में प्रखर और सक्षम अग्रवाल प्रथम, राजीव स्वामी और दिव्यांशु द्वितीय तथा आरती मिश्रा और हर्षिता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि अजय श्रीवास्तव सहित सुर ताल संगम संस्था के समस्त प्रमुख पदाधिकारी सहर जावेद फारुकी, अविजित श्रीवास्तव, हरीश गौड़, देवेन्द्र मेंगी, अभय श्रीवास्तव, रश्मि कुमारी, सीमा विरमानी, श्रद्धा निगम, अतुल श्रीवास्तव, हिमांशी रस्तोगी, वंदना श्रीवास्तव, आयुषी अग्रवाल, रमन श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।