जौनपुर । जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है । वैसे-वैसे चुनाव प्रचार में तेज़ी आ रही है । सभी दल व उनके समर्थक लगातार अपने प्रत्याशी को जिताने के लिए लगातार संघर्ष और जनसभाएं कर रहे हैं। सभी पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत चुनाव में लगा दी है । इण्डिया गठबंधन के लिए प्रचार करने लखनऊ से जौनपुर आये पूर्व जज बीडी नकवी अपने तूफानी दौरे में लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में जनसपंर्क कर रहे है और इण्डिया गठबंधन के प्रत्याशी बाबू सिंह कुशवाहा के लिए जनसंपर्क कर रहे हैं ।
बीडी नकवी ने करेन्ट मीडिया को बताया कि इस समय वक्त की ज़रुरत है बदलाव । जनता पूरे मूड में इस बार केन्द्र में बदलाव करने जा रही है । नकवी ने जौनपुर की करंजाकला ब्लाक में बोलते हुए कहा कि देश इस समय दो राहे पर खड़ा है एक तरफ पूंजीवाद है तो दूसरी तरफ समाजवाद है । मौजूद सरकार की नीतियों के कारण गरीब और गरीब हो रहा है और अमीर लगातार अमीर होता जा रहा है । मौजूदा सरकार ने देश की संपदा का बटवारा सही नही किया इसमें दलित पिछड़़ों को कुछ नहीं मिल पा रहा है ।
गरीब और गरीब होता जा रहा है । नैजवान बेरोजगार है किसानों की आमदनी लगातार घट रही है । अग्निवीर योजना किसानों और नैजवानों के साथ एक धोका है पहले फौज से रिटायर होकर जवान जब घर आता था तो उसके पास एक करोड़़ रुपया होता था जिससे वह अपनी व अपने परिवार की ज़िंदगी को खुशहाल बनाता था । लेकिन अब अग्निवीर योजना ने नौजवानों के सपनो को तोड़ दिया है । नकवी ने आगे कहा कि इस समय अखिलेश यादव और राहुल गांधी मिलकर देश को खुशहाली की तरफ ले जाने का प्रयास कर रहे है । उन्होने देश को एक विज़न दिया है जिससे किसान , गरीब , नौजवान सबको नौकरी और रोज़गार मिल सके । नकवी ने कहा कि उन्होंने जौनपुर के कई गा्रमीण व शहरी क्षेत्रों का दौरा किया जैसे हटिया, बैरेई , करंजाकला,बदलापुर व अन्य क्षेत्रों में भ्रमण के दौरान वोटरों का रुझान इस बार केन्द्र में बदलाव की ओर दिख रहा है ।