रायपुर । छत्तीसगढ़ में पिछले साल अक्तूबर से जारी प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी की कार्रवाई थमने का नाम नहीं ले रही है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की विश्वासपात्र मानीं जाने वाली आईएएस अधिकारी और कृषि विभाग की संचालक रानू साहू को ईडी ने गिरफ्तार किया। फिलहाल रायपुर की स्थानीय अदालत ने रानू साहू को तीन दिनों के लिए ईडी की रिमांड पर सौंप दिया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की उपसचिव सौम्या चैरसिया और आईएएस अधिकारी समीर विश्नोई के बाद आईएएस अधिकारी रानू साहू की कथित कोयला घोटाले में तीसरी बड़ी गिरफ्तारी है। हालाँकि इस मामले में कई बड़े कारोबारी और सरकारी अफसर पहले से ही जेल में हैं, लेकिन ताजा गिरफ्तारी के बाद ईडी ने अपनी पूछताछ का दायरा और बढ़ा दिया है। सरकारी अफसरों और कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों से पूछताछ का यह सिलसिला रविवार और सोमवार को भी जारी रहा। राज्य में कम से कम 18 जगहों पर छापेमारी और पूछताछ चलती रही। ईडी के वकील सौरभ पांडेय ने मीडिया से कहा कि कोयला घोटाले में रानू साहू की गिरफ्तारी इसलिए जरूरी थी क्योंकि उनकी इस घोटाले में संलिप्तता थी और कई बार उनसे पूछताछ की कोशिश की गई लेकिन उन्होंने सहयोग नहीं किया। हालाँकि रानू साहू के वकील फैजल रिजवी ने कहा कि ईडी का दावा पूरी तरह काल्पनिक है। उन्होंने कहा कि ईडी के आरोपों में कोई भी ऐसा तथ्य नहीं है, जिससे यह प्रमाणित हो कि इस लेवी वसूली में रानू साहू सीधे जुड़ी हुई हों। दूसरी ओर राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ईडी की कार्रवाई को राजनीति से प्रेरित बता रहे हैं। उन्होंने कहा,भारतीय जनता पार्टी के दो महत्वपूर्ण विंग हैं- ईडी और आईटी। दोनों का भरपूर उपयोग छत्तीसगढ़ में किया जा रहा है. फिर भी दाल गलने वाली नहीं है।
