Breaking News

ग्राम सभा की जमीन कब्जा कर एससी-एसटी एक्ट की धमकी

मलिहाबाद। शहज़़ाद अहमद खान । लखनऊ जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया समाधान दिवस में १३६ शिकायते पहुंची जिसके ३२ का मौके पर निस्तारण हुआ । अन्य शिकायतो का जल्दी निस्तारण करने का जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है ।
मलिहाबाद क्षेत्र अंतर्गत दबंगों ने ग्राम सभा की जमीन कब्जा कर ली। विरोध करने पर बिल्डर ग्रामीण पर एससी एसटी एक्ट की प्राथमिकी दर्ज करने की धमकी देने लगे हैं।शनिवार को समाधान दिवस में पहुंचे डीएम विशाक जी से ग्रामीणों ने कार्रवाई किए जाने की मांग की है। अल्लूनगर डिगुरिया गांव निवासी अजमल खान, इरफान, अशरफुल, जैद अहमद, अदीबा, अफसाना, नजमी और रहमान ने डीएम से मदद की गुहार लगाई है। लिखित शिकायत में ग्रामीणों ने बताया कि उनके मकान सरकारी इंण्टरलाकिंग के किनारे करीब 15 वर्ष पूर्व से बने हुए, जो अपने अपने मकान में निवास कर रहे है। उक्त रास्ते का निर्माण आसपास के किसानों ने आधी आधी भूमि देकर रास्ता बनवाया गया था जिसका सहमति पत्र भी सभी के पास है। जिसपर काफी समय से खड़ंजा लगा हुआ था। हाल ही में इंण्टर लाकिंग लगा हुआ है। आरोप है कि गांव के रहने वाले कुछ दबंगों ने जोर जबरदस्ती कर जमीन कब्जा ली और उस पर बाउन्ड्री बना ली। इस पर ग्रामीणों ने विरोध किया तो आरोपित हरिजन एक्ट का मुकदमा दर्ज करवाने की धमकी देने लगे। हालाकि मामले को संज्ञान में लेते हुए डीएम ने ग्रामीणों को कार्रवाई किए जाने का आश्वासन देते हुए मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

कांग्रेस में शामिल होने का सिलसिला जारी

लखनऊ। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की नीतियों एवं उसकी समावेशी विचारधारा तथा जननायक श्री राहुल …

Leave a Reply

Your email address will not be published.