“बिहार के लेनिन को काग्रेस ने किया याद”

लखनऊ। बिहार के सामाजिक जन आंदोलन के अगुआ, बिहार विधानसभा के सदस्य और उपमुख्यमंत्री, शोषित दल के संस्थापक बिहार के लेनिन नाम से प्रसिद्ध जगदेव प्रसाद कुशवाहा के शहादत दिवस पर गोष्ठी और उनके चित्र पर पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन प्रदेश कांग्रेस कार्यालय,लखनऊ पर पुष्पांजलि और गोष्ठी का आयोजन किया गया। बिहार लेनिन उपनाम वाले जगदेव प्रसाद ज़ी भारत की जाति-व्यवस्था के कट्टर विरोधी और आलोचक थे। इनका नारा ‘‘सौ में नब्बे शोषित है, नब्बे भाग हमारा है, धन धरती और राजपाठ में, नब्बे भाग हमारा है’’ पिछड़े दलित आदिवासी समाज के सामाजिक संगठनों और राजनीतिक दलों द्वारा दोहराया जाता है। बिहार विधानसभा के सदस्य और उपमुख्यमंत्री रहे जगदेव प्रसाद कुशवाहा ने शोषित दल (बाद में,शोषित समाज दल) की स्थापना किया था।
कार्यक्रम में उपस्थित अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव सह प्रभारी, उत्तर प्रदेश श्री सत्य नारायण पटेल ने जगदेव प्रसाद कुशवाहा द्वारा गरीबों वँचितों के हक़ की लड़ाई को मार्गदर्शक बताया और कांग्रेस पार्टी की मुहिम ‘‘जितनी आबादी,उतना हक़’’ से जोड़कर उनके आंदोलन को आगे बढ़ाने की बात किया।
ओबीसी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मनोज यादव ने कहा कि बाबू जगदेव प्रसाद कुशवाहा का जीवन संघर्ष प्रत्येक पिछड़े दलित और आदिवासी समाज के लिए मार्गदर्शक है। और ज़ब ज़ब इनके सोंच और संघर्ष के बारे में सोंचता हूँ तो आज के दौर में उस भूमिका में राहुल गाँधी को पाता हूँ। आबादी और भागीदारी के जिन मुद्दों और सवालों को जगदेव बाबू ने उठाया था आज कांग्रेस पार्टी और राहुल गाँधी ने देशव्यापी आंदोलन छेड़ रखा है। बाबू जगदेव प्रसाद के सपने आज देश की राजनीति में शामिल हो गया और हमारी जिम्मेदारी है कि ज़ब तक सभी वर्गों तक भागीदारी न्याय सुनिश्चित ना हो जाए तब तक हम सब संघर्ष करेंगे।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से राष्ट्रीय सचिव सत्य नारायण पटेल, प्रदेश उपाध्यक्ष आलोक प्रसाद, ओबीसी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मनोज यादव, प्रदेश सचिव आदर्श पटेल, प्रदेश सचिव कैलाश चौहान,जितेंद्र पटेल आदि मौजूद रहे।

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

एलडीए के रजिस्ट्री कैम्प में 592 आवंटियों ने किया आवेदन

लखनऊ । लखनऊ विकास प्राधिकरण की आवासीय एवं व्यावसायिक सम्पत्तियों की रजिस्ट्री के लिए लगाये …

Leave a Reply

Your email address will not be published.