लखनऊ। तारिक़ खान । जैसे जैसे 12 रबिउलअव्वल की तारीख करीब आ रही है वैसे-वैसे पुलिस की तैयारियॉं भी तेज़ हो रही हैं । इसी सिलसिले में आज लखनऊ की मौलवीगंज में एक पीस कमेटी की मीटिंग का आयोजन शहाब खान द्वारा किया गया जिसमें क्षेत्र के सभी बड़े पुलिस अधिकारियों ने शिरकत करी । और लोगों से अमन और शंति से जुलूस में शिरकत करने का आह्वाहन किया ।
डीसीपी मध्य रवीना त्यागी जो कि सोशल मीडिया की एक्सपर्ट भी है और बड़े स्तर पर सोशल मीडिया मानिटरिंग का कार्य देख रही है । उन्होंने पीस मीटिंग में आये हुए नागरिकों विशेषकर नौजवानों से अपील करी कि वह अपना समय बेकार की रील बनाने और वायरल करने में बर्बाद न करें बल्कि अगर रील बनाना ही है तो इस पवित्र मौके पर नबी करीम की बातों की रील बनाकर वायरल करें जिससे समाज में एक अच्छा मेसेज जाए । इसके साथ ही रवीना त्यागी ने कहा कि जुलूस में कोई नई परंपरा न डाले कोई गलत मैसेज सोशल मीडिया पर देखें तो उसकी फौरन पुलिस को सूचना दें जिससे उसको वहंी रोका जा सके। जुलूस में किसी प्रकार की अगर समस्या है तो उसको पहले बताएं जिससे उसको समय रहते हल किया जा सके। पुलिस की मदद करें , पुलिस हमेशा आपके साथ है ।
डीसीपी वेस्ट विश्वजीत श्रीवास्तव ने लखनऊ के बारे में बताते हुए कहा कि वह लखनऊ को बहुत अच्छे से जानते है क्योंकि उनका जन्म ही यहीं हुआ है । श्रीवास्तव ने बताया कि लखनऊ शायद पूरे देश में ऐसा अकेला शहर जहॉं पीस कमेटी की मीटिंग जनता करती है और प्रशासन को बुलाती है जबकि बाकी जगह पुलिस मीटिंग करती है और जनता को बुलाती है । जुलूस को लेकर उन्होने कहा कि जो पहले से परंपराएं चली आ रही है उनका ही पालन करें जैसे झण्डे लपेट कर ले जाएं , नारे वही लगाएं जिनकी इजाज़त है कोई भी नई परंपरा डालने की प्रयास न करें । उन्होने अपनी बात एक शेर पर समाप्त करी कि वो आबो हवा में सुकून नहीं मिलता है । शहर तो बहुत मिलते हैं लखनऊ नहीं मिलता है ।।
एडीसीपी मध्य मनीषा सिंह ने कहा कि जुलूस अमीनाबाद पार्क से शुरु होता है यहॉं रात भर कार्यक्रम चलता है इसलिए जो गंदगी वगैरा हो जाती उसको आयोजक समय से साफ सफाई करवा दें । पुलिस जहॉं भी ज़रुरी होगा उसकी बैरिकेडिंग करेगी । नगर निगम को भी सफाई के लिए लिख दिया गया है और मेरी आयोजकों से भी अपील है कि वह जुलूस में समय की पांबदी पर ध्यान ज़रुर दें ।
कार्यक्र्रम में बड़ी तादाद में शहर के शख्सियात व पुलिस अधिकारियों ने हिस्सा लिया कार्यक्रम का संचालन अकील साहब ने किया और अन्त में शहाब खान द्वारा सभी आए हुए प्रशासन के लोगों व मेहमानों का स्वागत करते हुए धन्यवाद दिया गया।