लखनऊ । राजभवन लखनऊ में देश के महत्वाकांक्षी जनपदों एवं विकास खण्डों के सन्दर्भ में नीति आयोग, भारत सरकार के अधिकारियों के साथ 06 राज्यों बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, हिमाचल, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश व राजभवन उत्तर प्रदेश के अधिकारियों के मध्य अभिमुखता कार्यक्रम आयोजित हुआ।
कार्यक्रम में विशेष कार्याधिकारी शिक्षा श्री राज्यपाल डॉ0 पंकज एल0 जानी ने उपस्थित अधिकारियों का राजभवन उत्तर प्रदेश की ओर से स्वागत करते हुए प्रदेश के विभिन्न महत्वाकांक्षी जिले एवं विकास खण्डों में राज्यपाल जी की प्रेरणा एवं मार्गदर्शन से किए जा रहे कार्यों का विस्तृत प्रस्तुतिकरण दिया। इस क्रम में शिक्षा, स्वास्थ्य के क्षेत्र में राजभवन, उत्तर प्रदेश द्वारा किए जा रहे कार्याे, विविध समीक्षा बैठकों व उससे प्राप्त सकारात्मक परिणामों की भी चर्चा की गयी। राज्यपाल जी की प्रेरणा से प्रदेश में किए जा रहे अन्य कार्यों में स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन, सर्वाइकल कैंसर टीकाकरण, रक्तदान शिविर, योग शिविर, परंपरागत खेल को प्रोत्साहन, विविध प्रशिक्षण कार्यक्रम, विस्तार गतिविधियां, कंप्यूटर प्रशिक्षण, महिला सशक्तिकरण हेतु प्रयास, आंगनबाड़ी केंद्रों की समृद्धता के प्रयास आदि के बारे में भी विस्तृत प्रस्तुतिकरण दिया गया।
बैठक में नीति आयोग के उप सचिव डॉ महेंद्र कुमार ने देश के विभिन्न महत्वाकांक्षी जनपद एवं ब्लॉक के सन्दर्भ में समीक्षा करते हुए इस हेतु विविध इंडिकेटर, मॉनिटरिंग फ्रेमवर्क, आकांक्षी जिले व ब्लॉक में मूलभूत अंतर, वोकल फ़ॉर लोकल हेतु आकांक्षा कार्यक्रम, संपूर्णता अभियान, नीति फॉर स्टेट्स आदि पर विस्तृत चर्चा की। बैठक में नीति आयोग के कंसल्टेंट श्री सौरभ ठाकुर ने महत्वाकांक्षी जिले एवं ब्लॉक हेतु चौंपियंस ऑफ चेंज पोर्टल के बारे में विस्तृत चर्चा की तथा उक्त जिले एवं ब्लॉक के विकास हेतु राजभवन की भूमिका पर प्रकाश डाला।
उप सचिव नीति आयोग श्रीमती अंकिता सिंह द्वारा सिविल सर्वेंट में क्षमता निर्माण हेतु मिशन कर्मयोगी तथा भारत के कैपेसिटी बिल्डिंग कार्यक्रम के फ्रेमवर्क के बारे में बताया गया। चीफ आपरेटिंग आफिसर, नीति आयोग श्री राकेश वर्मा द्वारा सिविल सर्वेंट में क्षमता निर्माण हेतु आई गॉट पोर्टल तथा कर्मयोगी भारत पर चर्चा की गई। नीति आयोग के प्रोग्राम टीम सदस्य श्री पवन कुमार पाठक द्वारा सिविल सर्वेंट हेतु आई गॉट पोर्टल पर संचालित विविध पाठ्यक्रमों के प्रशिक्षण हेतु विस्तृत विवरण का प्रस्तुतीकरण किया गया।
कार्यक्रम में 06 राज्यों बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, हिमाचल, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश व राजभवन उत्तरप्रदेश के अधिकारियों ने नीति आयोग के अधिकारियों के साथ विविध मुद्दों पर अपनी जिज्ञासाएं व सुझाव साझा किए।
कार्यक्रम का समापन करते हुए अपर मुख्य सचिव श्री राज्यपाल डॉ0 सुधीर महादेव बोबडे ने नीति आयोग व विभिन्न राज्यों के अधिकारियों की सहभागिता हेतु धन्यवाद किया तथा अपने सुझाव भी दिये। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में तकनीकी जागरूकता अनिवार्य है एवं सिविल सर्वेंट तथा अन्य कर्मचारियों हेतु कैपेसिटी बिल्डिंग कार्यक्रम के तहत संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रशिक्षण वर्तमान समय की आवश्यकता है। उन्होंने नीति आयोग को दूरदर्शी अप्रोच हेतु बधाई दिया। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव द्वारा नीति आयोग व सभी राज्यों के अधिकारियों को हमारा राजभवन एवं लोकहित के मुखर स्वर पुस्तक भेंट की गई।
इस अवसर पर परिसहाय श्री राज्यपाल एवं कार्यक्रम के नोडल अधिकारी श्री पुनीत द्विवेदी तथा राजभवन उत्तर प्रदेश सहित 06 राज्यों के राजभवन के अधिकारी उपस्थित रहे।
Check Also
जज शेखर यादव के बयान के बारे में ओवैसी ने क्या कहा?
नई दिल्ली । ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने इलाहाबाद हाई कोर्ट …