Breaking News

’’अमेठी में काग्रेस मज़बूत होती दिख रही है’

अमेठी । लोकसभा चुनावों में देश की हॉट सीट में शामिल अमेठी में भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी घिरती नजर आने लगी है।जिस तरह से पिछले लोकसभा चुनावों में राहुल गांधी को हार का सामना करना पड़ा था उसके लिए कांग्रेस के नेता जनता को नहीं बल्कि चुनाव प्रबंधन में कमी को मुख्य कारण मानते हैं।लेकिन इस बार चुनाव प्रबंधन की कमान खुद कांग्रेस प्रत्याशी किशोरी लाल शर्मा ने संभाल रखी है।गौरतलब है कि किशोरी लाल गत 40 वर्षों से गांधी परिवार के चुनावी प्रबंधन का जिम्मा संभालते आ रहे हैं।आमजन से बात करने पर इस करेन्ट मीडिया ने पाया कि अधिकतर जनता गांधी परिवार की विरासत को नहीं खोना चाहती है।उनके मन में पिछली हार को लेकर न केवल मलाल है बल्कि भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी के प्रति भी आक्रोश है।कांग्रेस ने इस सीट से जिस तरह किशोरी लाल शर्मा को चुनावी रण में उतार कर मास्टर स्ट्रोक खेला है उससे भाजपा कैंप में खलबली दिखाई दे रही है।इस संबंध में जब कांग्रेस प्रवक्ता अनिल सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि कांग्रेस कार्यकर्ता उत्साहित है और चुनावी प्रचार में कोई कमी न रहे इस ओर पूरी गंभीरता के साथ कार्य कर रहा है।उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी किशोरी लाल शर्मा को जनता चालीस वर्षों से जानती पहचानती है और उनकी ईमानदारी और सौम्य स्वभाव से परिचित है।दूसरी ओर स्मृति ईरानी के अहंकार और सत्ता के दंभ को भी जनता ने देखा – सहा है। अब जनता जबाब देने के मूड में है।हालांकि अभी मतदान को एक सप्ताह का समय बाकी है लेकिन जिस तरह से कांग्रेस के पक्ष में बयार बहने लगी है,उससे यह आभास होने लगा है कि भाजपा प्रत्याशी स्मृती इरानी के लिए सत्ता की राहें कंटीली होती जा रही है। फिलवक्त अंतिम नतीजा तो चार जून को आएगा लेकिन अमेठी में गर्मी के साथ साथ राजनैतिक पारा भी चढ़ने लगा है।

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

उ0प्र0 केवल बड़ी आबादी नहीं, बल्कि आध्यात्मिक-सांस्कृतिक नेतृत्व का केंद्र- मुख्यमंत्री

लखनऊ। उ0प्र0 विधानसभा में विजन 2047 पर 24 घंटे से अधिक चली ऐतिहासिक चर्चा का …

Leave a Reply

Your email address will not be published.