“अमेठी की जनता खुद संभाले कांग्रेस प्रचार की कमान’’-’’प्रियंका गांधी

अमेठी। अमेठी लोकसभा चुनाव में प्रियंका गांधी ने मोर्चा संभाल लिया है।पार्टी प्रत्याशी किशोरी लाल शर्मा के समर्थन में प्रियंका तपती गर्मी में खूब पसीना बहा रही हैं।आज सलोन विधानसभा क्षेत्र के पार्शदेपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की सरकारों द्वारा किए गए विकास के प्रमाण मौजूद हैं।छत्तीसगढ़, राजस्थान में कांग्रेस की सरकारों ने आमजन के लिए कई ऐतिहासिक योजनाएं चलाई थीं लेकिन जैसे ही इन राज्यों में भाजपा की सरकारें आईं, जनहित की सभी योजनाएं बंद कर दी गईं। लेकिन कर्नाटक,तेलंगाना और हिमाचल में जहां कांग्रेस की सरकारें हैं,आज भी यह योजनाएं चालू हैं।कर्नाटक में महिलाओं को बस यात्रा सेवा मुफ्त प्रदान की जा रही है। पुरानी पेंशन योजना लागू की गई है। हिमाचल में महिलाओं को हर माह सम्मान निधि के रूप में पंद्रह सौ रुपए प्रति माह दिए जा रहे हैं।प्रियंका गांधी ने कहा कि जनता भाजपा की नीयत को समझे। आज चुनावों में जनहित के मामलों को छोड़ कर धर्म, क्षेत्रवाद और पाकिस्तान की बातें कर जनता का ध्यान भटकाने की कोशिशें की जा रही हैं।लेकिन जनता को समझना होगा।आज देश को बचाने की लड़ाई है अतः अमेठी की जनता प्रचार की जिम्मेदारी खुद संभाले ताकि जनविरोधी नीतियों वाली सरकार को सबक सिखाया जा सके।उन्होंने कहा की कांग्रेस पार्टी द्वारा पांच न्याय और पच्चीस गारंटियां जनता को दी गईं हैं जिनसे कांग्रेस की सरकार बनने पर आमजन मानस को बड़ा फायदा होगा।शिक्षित युवाओं के लिए एक लाख रुपए की अप्रेंटिसशिप योजना, पांच हजार करोड़ रुपए की स्टार्टअप योजना, महिलाओं के लिए हर गरीब परिवार को एक साल का एक लाख रुपए देने की गारंटी है।प्रियंका गांधी ने कहा कि कांग्रेस सरकार आने पर किसानों के लिए ऋण मुआफी आयोग की स्थापना, न्यूनतम समर्थन मूल्य गारंटी कानून,जी एस टी मुक्त खेती की गारंटी दी गई है। इस अवसर पर कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी किशोरी लाल शर्मा ने कहा कि अमेठी गांधी परिवार की विरासत है जिसे वे पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ जनता का सेवक बन कर निभाएंगे।

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

पीपीपी माडल पर निर्मित होने वाले बस स्टेशनों को तय समय पर पूर्ण कराएं-परिवहन राज्यमंत्री

लखनऊ । उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)  दयाशंकर सिंह की अध्यक्षता में पीपीपी …

Leave a Reply

Your email address will not be published.