एजंेसी । ओडिसा में एक्सप्रेस ट्रेन के पटरी से उतरने की खबर आई है । समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार ये हादसा ओडिसा के बालासोर के पास बाहानगा स्टोशन के नजदीक हुआ है। राज्य सरकार ने हादसे की जगह के लिए राहत और बचाव दल को रवाना किया है। अब तक कि जानकारी के अनुसार कई डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। हालांकि हादसे में कितने हताहत हैं इस बारे में अभी पुख्ता तौर पर जानकारी उपलब्ध नहीं है। यह संख्या सैकड़ों में हो सकती है । ओडिशा राज्य आपदा प्रबंधन ऑथोरिटी के प्रबंध निदेशक ज्ञान रंजन दास ने कहा है कि राज्य सरकार ने आदेश दिया है कि पास के जिलों से भी एंबुलेंस घटनास्थल के लिए रवाना किए जाएं। बचाव कार्य जारी है ।
