वाशिंगटन । अमेरिका के पेंसिल्वेनिया में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप अपना भाषण दे रहे थे तभी गोलियों की आवाज गूंजी। गोली भले ही पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को छूकर निकल गई, लेकिन इससे रैली में शामिल एक शखस की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। इस घटना ने साल 2024 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव अभियान को भी बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। इससे देश के सामाजिक और सांस्कृतिक ताने-बाने को भी नुकसान पहुँचा है।
डोनाल्ड ट्रंप इस हमले में बहुत भाग्यशाली रहे के कि गोली उनके कान को जख्मी करते हुए निकल गई । डोनाल्ड ट्रंप के चेहरे पर खून के निशान साफ देखे जा सकते थे । डोनाल्ड ट्रंप को सेक्युरिटी वालों ने तुरंत अपने घेरे में लेकर वहाॅं से सुरक्षित निकाल लिया।
अमेरिका में किसी राष्ट्रपति या राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के खिलाफ हिंसा की ऐसी वारदात नहीं हुई है। यह पांच दशक पहले के अमेरिकी इतिहास के काले दौर की याद दिलाता है। उस दौर में अमेरिकी राष्ट्रपति और राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रहे दो कैनेडी भाइयों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।