रेल हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 11 हुई

मुंबई । पुष्पक ट्रेन हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 11 हो गई है। भुसावल रेलवे डिवीज़न के पीआरओ ने इसकी पुष्टि की है। पीआरओ के अनुसार, लखनऊ से मुंबई जाने वाली यह पुष्पक ट्रेन महाराष्ट्र के जलगांव ज़िले में रेलवे ट्रैक पर चेन खींचने के कारण खड़ी हो गई थी। यात्रियों को एक बोगी में आग लगने की अफवाह फैल गई थी, जिसकी वजह से यात्री ट्रैक के दूसरी तरफ़ कूद गए।
उसी समय कर्नाटक एक्सप्रेस उस ट्रैक से गुजरी, जिससे कुछ लोग चपेट में आ गए और उनकी मौत हो गई जबकि कई लोगों के घायल होने की ख़बर है। बताया जाता है कि कर्नाटक एक्सप्रेस मनमाड़ से भुसावल जा रही थी। जलगांव के ज़िला मजिस्ट्रेट के अनुसार इस घटना में 12 लोग घायल हुए हैं और पचोरा रूरल हॉस्पीटल में उनका इलाज चल रहा है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस घटना पर दुख जताया है।
एक्स पर उन्होंने लिखा, “मेरे सहयोगी मंत्री गिरीश महाजन और एसपी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। ज़िला मजिस्ट्रेट भी जल्द पहुंचने वाले हैं। पूरा जिला प्रशासन रेलवे के साथ तालमेल में है और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है।
सीएम ने बताया, आठ एंबुलेंस को घटनास्थल पर भेजा गया है। आस-पास के निजी अस्पतालों को भी घायलों के इलाज के लिए अलर्ट पर रखा गया है। हम पूरी घटना पर नज़र रखे हुए हैं और सभी ज़रूरी मदद तुरंत पहुंचाई जा रही है।

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

शाहजहांपुर पुलिस की सघन चेकिंग, 591 व्यक्तियों का हुआ सत्यापन

शाहजहांपुर। मो0आफाक । शाहजहांपुर जिले में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत बनाने के उद्देश्य से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *