Breaking News
मृतका पूजा सक्सेना का फोटो

डेंगू ने ली मलिहाबाद कोतवाली में तैनात महिला आरक्षी की जान

मलिहाबाद/लखनऊ । शहज़ाद अहमद खान। मलिहाबाद कोतवाली में तैनात आरक्षी पूजा सक्सेना (28) की डेंगू वायरल के चलते मौत हो गई। वह बरेली जनपद के एक निजी अस्पताल में भर्ती थी। आरक्षी की मौत की सूचना मिलते ही सहकर्मी पुलिसकर्मियों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आरक्षी को श्रद्धांजलि दी है। पूजा करीब दो वर्षों से मलिहाबाद कोतवाली में तैनात थी।

मूलरूप से बरेली जनपद की रहने वाली पूजा 2019 बैच की आरक्षी थी। उनकी पहली पोस्टिंग लखनऊ जनपद के निगोंहा थाने में थी। करीब दो वर्ष पूर्व निगोहां थाने से मलिहाबाद कोतवाली में उसका स्थानातंरण हुआ था। प्रभारी निरीक्षक सुरेश सिंह ने बताया कि पूजा मलिहाबाद परिसर में बने महिला आरक्षी बैरक में रहती थी। उनकी शादी शाहजहांपुर जनपद के सेहरामऊ निवासी अंकित सक्सेना से हुई थी। सुरेश सिंह ने बताया कि 18 सितम्बर को पूजा मैटरनिटी लीव लेकर गृह जनपद बरेली गई थी। 11 सितम्बर को पूजा ने एक बेटे को जन्म दिया।इसके बाद उसकी सेहत धीरे-धीरे बिगड़ने लगी। पति अंकित सक्सेना ने बताया कि तबीयत बिगड़ने पर पूजा को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। मेडिकल रिपोर्ट में डेंगू वायरस की पुष्टि हुई।गुरुवार देर रात अस्पताल में भर्ती आरक्षी पूजा की इलाज के दौरान मौत हो गई।

श्रद्धांजलि देते हुए मलिहाबाद कोतवाली के पुलिसकर्मी

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

हेरिटेज ऑफ अवध के द्वारा आयोजित हुई ‘‘एक शाम अवध के नाम‘‘

लखनऊ। करन्ट मीडिया । अवध की तहज़ीब, संस्कृति और विरासत को नई पीढ़ी तक पहुँचाने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *