नई दिल्ली । काफी दिनों से देशवासी जिस बात का इंतजार कर रहे थे आखिरकार उसका एलान हो गया है । हम बात कर रहे हैं लोकसभा चुनाव 2024 का । नई दिल्ली में मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने एलान करते हुए बताया कि कब कहाॅं डाले जायंेगे वोट और कब आएगें नतीजें । इन चुनाव में कई प्रकार की पांबदियाॅं रहेंगी । मुफ्त चीज़े बांटने पर पांबदी रहेंगी । चार्टड फ्लाईट और हेलिकाप्टर की भी जांच की जाएगी। फेक न्यूज फैलाने वालों पर आईटी एक्ट के अनुसार कार्यवाही की जायेगी। राजीव कुमार ने आगे कहा कि चुनाव में हिंसा की कोई जगह नहीं है । सोशल मीडिया पर भी नज़र रखी जायेगी।
लोकसभा चुनाव के साथ साथ चार विधान सभा चुनाव भी कराये जायेगें । 543 सीटों पर दुनिया का सबसे बड़े चुनाव का एलान करते हुए बताया कि 7 चरणों में चुनाव करायेंज जायेंगे । 4 जून को होगी मतगणना । 19 अप्रैल को पहले चरण का चुनाव । अन्य फेस का चुनाव 26 अप्रैल,07मई,12मई,20 मई और 1 जून को चुनाव संपन्न कराये जायेगें। 4 जून को नतीजे आयेंगे ।
Check Also
जज शेखर यादव के बयान के बारे में ओवैसी ने क्या कहा?
नई दिल्ली । ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने इलाहाबाद हाई कोर्ट …