नई दिल्ली । काफी दिनांे से देश की जनता जिस बात का बेसब्री से इंतजार कर रही थी तो अब उनका इंतजार कल खत्म होने जा रहा है । चुनाव आयोग ने जानकारी देते हुए बताया कि 2024 लोकसभा चुनाव की तारीख़ों का एलान शनिवार दोपहर तीन बजे किया जाएगा।
चुनाव आयोग में शुक्रवार दोपहर दोनों नव नियुक्त आयुक्तों की मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के साथ हुई बैठक में यह फैसला लिया गया। इस साल लोकसभा चुनावों के साथ चार राज्यों (अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, ओडिशा और आंध्र प्रदेश) में भी विधानसभा चुनाव होने हैं।
शनिवार को विधानसभा चुनाव की तारीख़ों का भी एलान होगा।
केन्द्र सरकार ने गुरुवार को ही दो नए चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू को नियुक्त कर दिया था। उसके बाद शुक्रवार को इन दोनों ने अपना कार्यभार संभाल लिया ।