नई दिल्ली। मुख्य चुनाव आयुक्त द्वारा आज प्रेस कांफ्रेस करके यह एलान कर दिया गया कि अब जम्मू कशमीर में भी अपनी सरकार बनेगी जो वहां के विकास के लिए ज्यादा तेज़ी से कार्य कर सकेगी । राजीव कुमार ने एलान करते हुए बताया कि चुनाव आयोग इस बात का इंतजार कर रहा था कि जम्मू कशमीर में जैसे ही अमरनाथ यात्रा समाप्त होगी वैसे ही चुनाव की घोषणा कर दी जायेगी । 19 अगस्त को अमरनाथ यात्रा संपन्न हो रही है । जम्मू और कशमीर में 90 सीटें हैं जिनपर चुनाव कराया जायेगा । राजीव कुमार ने बताया कि अभी हाल में ही संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में वोटर ने काफी उत्साह दिखाया है । जम्मू कशमीर में लगभग 20 लाख युवा वोटर है । जम्मू और कशमीर में तीन फेस में चुनाव होगा जबकि हरियाणा में एक फेस में चुनाव संपन्न कराये जायेंगे । वोटों की गिनती सब जगह 4 अक्तूबर को होगी ।
तीन फेस में चुनाव होगा
18 सितंबर को पहले फेस की वोटिंग
25 सिंतबर को दूसरे फेज की वोटिंग
01 अक्तूबर को तीसरे फेज़ की वोटिंग
04 अक्तूबर को मतगणन होगी
Current Media