“वरिष्ठ पत्रकार शाहिद खान को मानद डाक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया गया”

लखनऊ । करेन्ट मीडिया। लखनऊ के वरिष्ठ पत्रकार और दूरदर्शन लखनऊ व आकाशवाणी लखनऊ में आकस्मिक समाचार सम्पादक मो0 शाहिद खान को मानद डाक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया गया। अमरावती यूनिवर्सिटी से लगे द कालेज आफ एनीमेशन बायोइंजीनियरिंग एण्ड रिसर्च सेंटर मर्दी रोड अमरावती में आयोजित एक शानदार कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार शाहिद खान सहित देश भर की दस हस्तियों को सम्मानित किया गया। समारोह के मेजबान प्रोफेसर डाक्टर अब्दुल अकील वर्ल्ड इंटरनेशनल फाउंडेशन और प्रेसीडेंट आरएमएम एस इण्डिया, चांसलर आफ युगांडा जीएम एण्ड वायस चांसलर आफ हार्वेस्ट एमआईयू अमेरिका, विशिष्ट अतिथि एनीमेशन कालेज अमरावती के निदेशक विजय राउत, सरकारी अस्पताल नांदेड़ के सिविल सर्जन डा0 मोहम्मद जीलानी, उच्च शिक्षा अमरावती के संयुक्त निदेशक डा0 बी0जी0 खोपराडे आदि के द्वारा मीडिया एण्ड मानव सेवा के क्षेत्र में सराहनीय सेवाओं के लिए विगत चार अगस्त को एक भव्य कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार शाहिद खान को इस उपाधि से सम्मानित किया गया। शाहिद खान को बिशप विक्टर ओनोफुआ यूनिवर्सिटी नाइजीरिया द्वारा डाक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया।

वरिष्ठ पत्रकार शाहिद खान को मानद डाक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किये जाने पर दोस्तों, रिश्तेदारो, राजनीतिक, सामाजिक और शैक्षणिक क्षेत्र से जुड़े लोगों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत कर बधाई दी है। बधाई देने का सिलसिला लगातार जारी है। शाहिद खान को मानद डाक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किये जाने पर हार्दिक बधाई देने वालों में विशेष रूप से मुम्बई की प्रसिद्व लेखिका एवं अफसाना निगार तबस्सुम नाडकर व डाक्टर सादिका नवाब सहर रायगढ़ महाराष्ट्र, निकहत अंजुम जलगांव, नाजिमा बेग अमरावती, गुलशन अंसारी मुम्बई, मशहूर अदीब एवं अफसाना निगार और समाजसेवी फखरूद्दीन आरिफी पटना बिहार, सादिक शेरवानी एडीटर हमारा समाज दिल्ली, डा0 रजिया सुलताना कोलकाता, यूपी उर्दू अकादमी के सुप्ररिंटेंडेंट रहे मोहम्मद मआज अखतर अहसन लखनऊ, दूरदर्शन लखनऊ में आकस्मिक समाचार सम्पादक मोहम्मद मोनिस व मुर्तजा हसन, नागपुर आकाशवाणी में रहे शमशाद शाद, दूरदर्शन लखनऊ में न्यूज रीडर तरन्नुम रिजवी व नीना रिजवी, हिना अब्बास, उरूस फातिमा के अलावा किशन भवनानी एडवोकेट गोवंडी महाराष्ट्र, वरिष्ठ पत्रकार शकील रिजवी व सुरेश यादव लखनऊ, मौलाना अताउर्रहमान नदवी बाराबंकी फतेहपुर, मौलाना तहसीर अहमद लखनऊ, लेखिका सुमेरा गुलनार महाराष्ट्र व डा0 ख्वाजा कौसर हयात औरंगाबाद, वरिष्ठ पत्रकार रमेश चंद्र व वेद प्रकाश तथा अंकुर कनौजिया लखनऊ सहित दर्जनों लोग शामिल हैं। देश भर से बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

योगी सरकार आखिर संभल में छिपाना क्या चाहती थी-अखिलेश यादव

लखनऊ। सपा प्रमुख और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने राज्य सरकार पर …

Leave a Reply

Your email address will not be published.