Breaking News

“यूरीन प्रॉब्लम मरीज की 108 एंबुलेंस के ईएमटी ने बचाई जान”

हाथरस । एंबुलेंस सेवा प्रतिदिन सैकड़ों गंभीर मरीजों की जान बचाने का काम कर रही है , उत्तर प्रदेश सरकार की संचालित 108 एंबुलेंस सेवा समय पर पहुंचकर मरीजों की जान बचाने के लिए 24 घंटे तत्पर रहती है, एंबुलेंस में तैनात प्रशिक्षित ईएमटी रास्ते में उसके बीपी, पल्स समेत अन्य शरीर की स्थिति की जानकारी लेकर इआरसीपी डॉक्टरों की टीम से सुझाव लेकर मरीज को प्राथमिक उपचार देते हुए अस्पताल पहुंचाते है ऐसे ही सीएचसी मुरसान से जैन मेडिकल कॉलेज अलीगढ़ के लिए एक यूरीन प्रॉब्लम पेशेंट को रेफर किया गया, जिसकी सूचना 108 एंबुलेंस यूपी 32 बीजी 9547 को मिली, सूचना मिलते ही, ईएमटी हिरदेश बाबू और पायलट हरवीर मौके पर एम्बुलेंस लेकर पहुंच गए, मरीज सुमेर कुमार जिनकी उम्र 79 वर्ष है हालत को देखकर ईएमटी हिरदेश बाबू ने मरीज के वाइटल चेक किए और बड़ी सूझबूझ के साथ इआरसीपी डाक्टर अरविंद को मरीज के बारे में जानकारी दी , इआरसीपी डाक्टर अरविंद के द्वारा बताए गए सुझाव के माध्यम से मरीज को कैल्शियम और टैबलेट रेनिटिडिन देते हुए व प्राथमिक उपचार के साथ मरीज को जैन मेडिकल कालेज अलीगढ़ में भर्ती कराया गया, जब ईएमटी ने मरीज को भर्ती कराया तब तक मरीज की हालत में बहुत सुधार हो गया था, जिससे मरीज की जान बच गई ।

 

About currentmedia09@gmail.com

Leave a Reply

Your email address will not be published.