Breaking News

देश में प्रति वर्ष डेढ़ लाख लोग सड़क दुर्घटना में रक्त औरअंग न मिलने के कारण जान गवां देते हैं- डॉक्टर कुद्दूस हाशमी

लखनऊ । राजकीय तकमील उत्तिब कॉलेज एवं अस्पाताल, लखनऊ के विभाग तहफ्फुजी व समाजी तिब द्वारा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग एवं मंत्रालय के उद्देश्यों के अंतर्गत अंग प्रत्यारोपण दिवस एवं जागरूकता अभियान उल्लास के साथ मनाया गया।
विभाग द्वारा अस्पताल परिसर मे निदेशक यूनानी सेवाएं उत्तर प्रदेश प्रोव जमाल अख्तर एवं प्रधानाचार्य प्रोव अब्दुल कवि के निर्देशानुसार तहफ्फुजी व समाजी तिब के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर अताउल्लाह खान के मार्गदर्शन में एक जागरुकता अभियान आयोजित किया गया।

इस अवसर पर मौलाना आज़ाद मेमोरियल अकादमी लखनऊ के महा सचिव डॉक्टर अब्दुल कुद्दूस हाशमी विशिष्ठ अतिथि केरूप सम्मिलित हुए । उन्होंने अंग प्रतियारोपर्ण पर लोगों में समय समय पर जागरूक करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा आज देश में 18 से 45वर्ष आयु के डेढ़ लाख लोग रोड दुर्घटना में इस लिए मर जाते हैं की उनको समय पर रक्त और अंग नहीं मिल पाते हैं। मेरा धर्म कहता अगर कोई व्यक्ति एक आदमी की जान बचाता है तो वो पूरी मानवता की जान बचाता है । जिस तरह रक्त दान पर अब जागरूकता बढ़ रही है उसी प्रकार अंग प्रत्यारोपण पर अभियान चलाने की ज़रूरत है। उन्हों ने कहा एक मृत व्यक्ति के अंग प्रत्या रोपण से 8 से 9 व्यक्तियों की जान को बचाया जा सकता हैं , जीवित व्यक्ति दो आदमियों को नया जीवन दे सकता है ।
प्रोफेसर अताउल्लाह खान ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय एवं उसके उद्देश्यों के बारे में अवगत कराया और अस्पताल में उपस्थित मरीजों एवं आम जनमानस को अंग दान के लिए जागरूक एवं प्रेरित किया ।

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

राजभवन में खेल प्रतियोगितओं का आयोजन

लखनऊ। प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल की प्रेरणा व मार्गदर्शन से परम्परागत खेलों को …

Leave a Reply

Your email address will not be published.