Breaking News

“आयुष्मान भारत कार्ड पर नवीनतम जानकारी”

देश में 30.06.2024 तक आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (एबी-पीएमजेएवाई) के तहत 34.7 करोड़ से अधिक आयुष्मान कार्ड बनाये जा चुके हैं। एबी-पीएमजेएवाई के तहत बनाये गये आयुष्मान कार्ड का राज्यवार/संघ शासित प्रदेश वार विवरण संलग्नक-1 में दिया गया है। योजना राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली, पश्चिम बंगाल और ओड़ीशा को छोड़कर 33 राज्यों/संघ शासित प्रदेश में लागू है।

योजना के तहत 30.06.2024 तक एक लाख करोड़ रूपये मूल्य तक के 7.37 करोड़ बीमार की अस्पताल भर्ती को मंजूरी दी गई। योजना के तहत अधिकृत अस्पताल भर्तियों का राज्य/संघ शासित प्रदेश वार विवरण संलग्नक-2 में दिया गया है।

योजना के तहत पात्र लाभार्थी किसी भी समय यानी पूरे वर्ष के दौरान अपना आयुष्मान कार्ड बना सकते हैं। पात्र लाभार्थी आयुष्मान एप का उपयोग करते हुये स्वयं यह कार्ड बना सकते हैं अथवा वह निकट के सीएससी पर जाकर या फिरयोजना में सूचीबद्ध अस्पताल में जाकर आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं।

एबी-पीएमजेएवाई के तहत भारतीय आबादी के निचले 40 प्रतिशत हिस्से के 12.34 करोड़ परिवारों के लगभग 55 करोड़ लाभार्थियों को प्रति परिवार प्रति वर्ष द्वितीयक और तृतीयक देखभाल के लिये अस्पताल में भर्ती होने पर 5 लाख रूपये का स्वास्थ्य कवर उपलब्ध कराया जाता है। योजना के तहत पात्र लाभार्थी देशभर में 29,000 से अधिक सूचीबद्ध अस्पतालों में ं भर्ती होने पर कैशलेस और पेपरलेस स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं। इस स्वास्थ्य लाभ पैकेज (एचबीपी) के नवीनतम राष्ट्रीय मास्टर में योजना के तहत सामान्य चिकित्सा, शल्य चिकित्सा, ह्रदयरोग, कर्करोग आदि सहित 27 चिकित्सा विशेषताओं में 1949 प्रक्रियाओं से संबंधित कैशलेस स्वास्थ्य सेवायें प्रदान की जातीं हैं।

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

राजस्थान में बड़ा सड़क हादसा

जयपुर । जयपुर-अजमेर हाईवे पर आज सुबह लगभग 6 बजे भयानक सड़क हादसा हुआ जहॉं …

Leave a Reply

Your email address will not be published.