नई दिल्ली । भारत के कई शहरों में फेसबुक और इंस्टाग्राम की एप और वेबसाइट डाउन हो गई है। सोशल मीडिया पर लाखों यूजर्स की ओर से इस बारे में शिकायत दर्ज कराई जा रही है। यूजर्स के अनुसार उनके फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट अचानक लॉग आउट हो गए. इसके बाद जब दोबारा लॉगिन करने की कोशिश की गई, तो वो भी नहीं हुआ।
सोशल मीडिया वेबसाइट एक्स (पहले ट्विटर) पर हजारों यूजर्स अपना अनुभव बता रहे हैं. इंस्टाग्राम, फेसबुक, मेटा एक्स पर ट्रेंड कर रहे हैं। इस मामले में मेटा के प्रवक्ता की ओर से प्रतिक्रिया जारी की गयी है।
मेटा के प्रवक्ता एंडी स्टोन ने एक्स पर लिखा है, “हमें इस बात की जानकारी है कि लोगों को हमारी सेवाएं इस्तेमाल करने में दिक्कत हो रही है. हम इसे ठीक करने पर काम कर रहे हैं.”। फेसबुक-इंस्टाग्राम डाउन होने पर एक्स के मालिक एलन मस्क ने तंज कसा है ।