शाहजहांपुर । अभिनय गुप्ता। यूपी के शाहजहांपुर जिले में एक व्यक्ति ने पुलिस कार्यालय में अपने ऊपर तरल पदार्थ डालकर कथित रूप से आग लगा ली है जिसके चलते पीड़ित झुलस गया घायल को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
थाना कांट अंतर्गत कस्बे में रहने वाला ताहिर आज दोपहर पुलिस कार्यालय आया और उसने अपने ऊपर कोई तरल पदार्थ डालकर आग लगा ली इसके बाद आनन फानन में पुलिस कर्मियों ने आग को बुझा लिया इस घटना में पीड़ित के पैर झुलस गए हैं। पीड़ित का एक व्यक्ति उमेश तिवारी से दो छोटी माल बाहक गाड़ियों के बिक्री के बाद लेनदेन का विवाद है।
पीड़ित ताहिर ने बताया कि मेरी दो छोटी लोडर माल बाहक गाड़ियां उमेश तिवारी नामक व्यक्ति ने छीन ली है तथा उमेश तिवारी ने कुछ पैसा हमें ढाई साल में दिया है वह हमारी गाड़ियां वापस नहीं कर रहा है हम इस संबंध में पुलिस से शिकायत भी कर चुके हैं।
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने मंगलवार को करंट मीडिया को बताया कि पीड़ित ताहिर ने उन्हें पिछले माह अपनी शिकायत दी थी जिसके बाद शिकायत की जांच कराई गई तो यह पाया गया कि आरोपी ने पीड़ित की दो छोटी लोडर गाड़ियां ली थी जिनका पैसा भी उसने पीड़ित को दे दिया था जिसका प्रमाण भी उसने जांच अधिकारी को दिए थे।
उन्होंने बताया कि इसके बाद दूसरे वाहन में भी यही मामला प्रकाश में आया था तथा दोनों पक्ष की ओर से थाना कांट में एक दूसरे के विरुद्ध मुकदमा भी दर्ज कराएं गये थे जिसमें जांच के उपरांत एक मामला खत्म कर दिया गया जबकि दूसरे मामले में जांच की जा रही है।
मीणा ने बताया कि क्योंकि वाहन पीड़ित के नाम थे जिनका ट्रांसफर उमेश तिवारी ने नहीं करा पाया था जिसके चलते पीड़ित की नियत बदल गई और पीड़ित को किसी ने पुलिस कार्यालय में आज घटित घटना कारित करने की सलाह दे दी।
उन्होंने कहा कि हम पूरे मामले को देख रहे हैं पूरे मामले के लिए एक अधिकारी के नेतृत्व में टीम बना दी गई इस मामले में जो भी दोषी होगा उसे किसी भी कीमत पर बक्शा नहीं जाएगा।
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने बताया की ताहिर अली तथा उमेश तिवारी के मध्य जान पहचान है तथा उनके व्यवसायिक संबंध है ताहिर अली का उमेश तिवारी के साथ 2 छोटी लोडर गाड़ियों के स्वामित्व को लेकर विवाद न्यायालय में चल रहा है दोनों पक्षों की ओर से न्यायालय के आदेश पर एक दूसरे पर मुकदमा भी सदर बाजार में दर्ज कराया गया है जिनकी जांच की जा रही है।
उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले की जांच पुलिस अधीक्षक नगर संजय कुमार के नेतृत्व में बनी टीम कर रही है जांच होने के बाद दोषी व्यक्ति के विरुद्ध विधिक का कार्यवाही की जाएगी।
Check Also
यूपी के शाहजहांपुर मे लक्ष्मबाई महिला विंग ने लक्ष्मबाई की जयंती पर महिलाओं को सम्मानित किया
शाहजहांपुर । मो0 आफाक। शाहजहांपुर की रानी लक्ष्मीबाई महिला विंग ने झांसी की रानी लक्ष्मीबाई …