लखनऊ। प्रशान्त कुमार, पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा 31 दिसंबर को पुलिस मुख्यालय में सादगी के साथ आयोजित विदाई समारोह के दौरान अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारी श्री एस0एन0 साबत पुलिस महानिदेशक, सीबीसीआईडी उ0प्र0, लखनऊ एवं श्री अमरेन्द्र प्रसाद सिंह पुलिस उपमहानिरीक्षक अभिसूचना मुख्यालय उ0प्र0 लखनऊ को मोमेन्टो भेंट किया गया तथा सेवाकाल के दौरान किये गये कार्यो की सराहना करते हुए उनके एवं उनके परिवार के सुख, समृद्धि एवं उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गयी।
श्री एस0एन0 साबत जी का जन्म 23 दिसम्बर 1964 को कोरापुट (ओड़िशा) में हुआ था। वर्ष 1990 में ‘‘भारतीय पुलिस सेवा’’ में चयनित हुये। प्रशिक्षणोपरान्त सहायक पुलिस अधीक्षक, जनपद वाराणसी, फैजाबाद, नैनीताल, आगरा, पुलिस अधीक्षक(नगर) आगरा, पुलिस अधीक्षक जनपद जालौन, मिर्जापुर, मुजफ्फरनगर, सतर्कता अधिष्ठान वाराणसी, पुलिस अधीक्षक, ईओडब्ल्यू लखनऊ, कोसोवो, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद इटावा, एवं वाराणसी, सेनानायक, 34वीं/35वीं वाहिनी पीएसी के पदों पर नियुक्त रहे।
वर्ष 2005 में ‘पुलिस उपमहानिरीक्षक’ के पद पर प्रोन्नत होकर ‘पुलिस उपमहानिरीक्षक’ ईओडब्ल्यू लखनऊ, यूपी इण्टर स्टेट बार्डर सिक्योरिटी फोर्स वाराणसी, मिर्जापुर परिक्षेत्र, वाराणसी परिक्षेत्र, कानपुर परिक्षेत्र एवं पुलिस उप महानरीक्षक अभियोजन लखनऊ के पद पर नियुक्त रहते हुये केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति पर प्रस्थान कर गये। वर्ष 2014 में केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस आने के फलस्वरूप ‘पुलिस महानिरीक्षक’ रेलवे लखनऊ के पद पर नियुक्त हुये। वर्ष 2015 में ‘‘अपर पुलिस महानिदेशक’’ के पद पर प्रोन्नत होने के उपरान्त अपर पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड लखनऊ, प्रयागराज जोन, लखनऊ जोन के पदों पर नियुक्त रहे।
वर्ष 2021 में ‘‘पुलिस महानिदेशक’’ के पद पर प्रोन्नत होने के उपरान्त पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 पावर कोर्पोरेशन लखनऊ, कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवायें उ0प्र0 लखनऊ के पदों पर नियुक्त रहे। वर्तमान में पुलिस महानिदेशक सी0बी0सी0आई0डी0, उ0प्र0 के पद पर निुयक्त रहे। श्री एस0एन0 साबत, पुलिस महानिदेशक की सेवाकाल के दौरान वर्ष-2001 मंे यू0एन0 पीस मेडल, स्वतंत्रता दिवस 2006 के अवसर पर दीर्घ एवं सराहनीय सेवाओं के लिये पुलिस पदक, गणतन्त्र दिवस-2014 के अवसर पर विशिष्ट सेवाओं के लिये राष्ट्रपति का पुलिस पदक, वर्ष-2011, 2013 एवं 2014 में पुलिस महानिदेशक सीआरपीएफ का प्रशंसा चिन्ह, स्वतंत्रता दिवस 2016 के अवसर पर पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 का प्रशंसा चिन्ह (सिल्वर) स्वतंत्रता दिवस 2018 के अवसर पर पुलिस महानिदेशक,उ0प्र0 का प्रशंसा चिन्ह (गोल्ड), दिनांकः 05.03.2019 को कुम्भ सेवा मेडल, स्वतंत्रता दिवस 2019 के अवसर पर पुलिस महानिदेशक,उ0प्र0 का प्रशंसा चिन्ह (प्लेटिनम), स्वतंत्रता दिवस 2019 के अवसर पर ही मा0 मुख्यमंत्री उत्कृष्ट सेवा पुलिस पदक एवं स्वतंत्रता दिवस 2023 के अवसर पर अतिउत्कृष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया गया है।
श्री एस0एन0 साबत जी अत्यन्त निष्ठावान एवं मृदुभाषी स्वभाव के सुयोेग्य अधिकारी रहे हैं। 34 वर्षों से अधिक का सेवाकाल अत्यन्त सराहनीय रहा है।
श्री अमरेन्द्र प्रसाद सिंह जी का जन्म 15 दिसम्बर 1964 को वैशाली (बिहार) में हुआ था। वर्ष 1995 में ‘‘प्रान्तीय पुलिस सेवा’’ में चयनित हुये। प्रशिक्षणोपरान्त पुलिस उपाधीक्षक, जनपद कुशीनगर, रायबरेली, वाराणसी, चित्रकूट, एसीओ लखनऊ, सहायक सेनानायक, 34वीं वाहिनी पीएसी वाराणसी के पदों पर नियुक्त रहे। वर्ष 2006 में ‘अपर पुलिस अधीक्षक’ के पद पर प्रोन्नत होकर उप सेनानायक, 25वीं/34वीं/36वीं वाहिनी पीएसी में नियुक्त रहे। वर्ष 2008 में अपर पुलिस अधीक्षक (सुरक्षा) वाराणसी, अपर पुलिस अधीक्षक जनपद औरैया, अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) वाराणसी, अपर पुलिस अधीक्षक, ईओडब्ल्यू वाराणसी, क्षेत्रीय अभिसूचना वाराणसी के पदों पर नियुक्त रहे। वर्ष 2016 में “भारतीय पुलिस सेवा” में प्रोन्नत होकर पुलिस अधीक्षक क्षेत्रीय अभिसूचना वाराणसी, पुलिस अधीक्षक जनपद जालौन, कन्नौज, सोनभद्र के पदों पर नियुक्त रहे। वर्ष 2022 में ‘‘पुलिस उप महानिरीक्षक’’ के पद पर प्रोन्नत होकर पुलिस उपमहानिरीक्षक, अयोध्या परिक्षेत्र, देवीपाटन परिक्षेत्र गोण्डा के पदों पर नियुक्त रहे। वर्तमान में पुलिस उपमहानिरीक्षक, अभिसूचना मुख्यालय लखनऊ के पद पर नियुक्त हैं जहाँ से आज अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त हो रहे हैं।
श्री अमरेन्द्र प्रताप सिंह, पुलिस उपमहानिरीक्षक को स्वतन्त्रता दिवस 2019 के अवसर पर उत्कृष्ट सेवा पदक, गणतन्त्र दिवस 2020 के अवसर पर पुलिस महानिदेशक के प्रशंसा चिन्ह (सिल्वर) एवं इसी अवसर पर दीर्घ एवं सराहनीय सेवाओं के लिये पुलिस पदक से सम्मानित किया गया।
श्री अमरेन्द्र प्रसाद सिंह अत्यन्त निष्ठावान एवं सरल स्वभाव के अधिकारी रहे हैं। आपका 29 वर्षों से अधिक का सेवाकाल अत्यन्त सराहनीय रहा है।
इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक रूल्स मैन्युअल, पुलिस महानिदेशक कारागार, पुलिस महानिदेशक होमगार्ड, पुलिस महानिदेशक फायर सर्विस, पुलिस महानिदेशक टेलीकॉम , पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण, पुलिस महानिदेशक भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड, अपर पुलिस महानिदेशक साइबर क्राइम, अपर पुलिस महानिदेशक सीबीसीआईडी, अपर पुलिस महानिदेशक रेलवेज, अपर पुलिस महानिदेशक लॉजिस्टिक, अपर पुलिस महानिदेशक/पुलिस महानिदेशक के जी0एस0ओ0, अपर पुलिस महानिदेशक कानून-व्यवस्था, अपर पुलिस महानिदेशक तकनीकी सेवाएं, अपर पुलिस महानिदेशक अपराध सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।