“उ0प्र0 कांग्रेस मुख्यालय पर गणतंत्र दिवस पर झंडारोहण किया गया”

लखनऊ। देश के 75 वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी मुख्यालय में कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व मंत्री अजय राय ने परंपरागत तरीके से झंडारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। इस मौके पर ध्वज रक्षक की भूमिका में सेवादल के मुख्य संगठक डा0 प्रमोद कुमार पाण्डेय रहे। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय गीत ‘‘वंदे मातरम’’ से हुई।
उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता डॉ0 मनीष श्रीवास्तव हिंदवी ने बताया कि इस मौके पर उपस्थित सैंकड़ों की संख्या में कांग्रेसजनों को सम्बोधित करते हुए अजय राय ने कहा कि आज हमारा देश 75 वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। इस अवसर पर मैं सभी कांग्रेसजनों एवं प्रदेशवासियों को बधाई देता हूं और कामना करता हूं कि हमारा गणतंत्र शक्तिशाली बना रहे एवं निरन्तर प्रगति के पथ पर अग्रसरित हो। उन्होने कहा कि गणतंत्र की मूल भावना है कि ऐसे भारत की स्थापना जो भेदभाव, जाति, धर्म, लिंग आदि संकीर्ण मानसिकताओं से रहित हो और और किसी बिना भेदभाव के देश के हर नागरिक को समान अवसर प्राप्त हो। हमें गर्व है कि हमारा संविधान सबको बराबरी का स्थान देता है। मोदी सरकार की नीतियां इसी समानता और न्याय को खत्म कर संविधान को कमजोर करना चाह रहे हैं। जननायक श्री राहुल गांधी जी ने देश को एकता के सूत्र में पिरोने के लिए ‘‘भारत जोड़ो’’ यात्रा काश्मीर से कन्याकुमारी तक की।

कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से हुआ।

इस मौके पर प्रमुख रूप से राज्य सभा सांसद श्री प्रमोद तिवारी, उ0प्र0 कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता श्रीमती आराधना मिश्रा ‘‘मोना’’ प्रशासन प्रभारी दिनेश सिंह, कोषाध्यक्ष शिव पाण्डेय, प्रदेश उपाध्यक्ष विश्वविजय सिंह, शरद मिश्रा, संगठन महासचिव अनिल यादव, प्रदेश सचिव अतुल सिंह, पूर्व विधायक इन्दल रावत, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष वेद प्रकाश त्रिपाठी, प्रदेश प्रवक्ता डॉ0 हिलाल अहमद नकवी, प्रियंका गुप्ता, रफत फातिमा, सचिन रावत, डॉ0 सुधा मिश्रा, वीरेन्द्र मदान, द्विजेन्द्र राम त्रिपाठी, तरूश्री, नवाब अली अकबर, श्रीमती शीला मिश्रा, नरेश बाल्मीकि, संजय शर्मा, सुशीला शर्मा, शीला मिश्रा, संजय सिंह, कैप्टन वंशीधर मिश्रा, ओमकारनाथ सिंह, डा0 जियाराम वर्मा, सेवादल कांग्रेस मध्यजोन अध्यक्ष राजेश सिंह काली, अनिल देव त्यागी, सतीश बिन्द, शर्मानंद मिश्रा, तारिक सिद्दीकी, विभा त्रिपाठी, राजेश सिंह काली, विजय बहादुर, हिमांशुधर द्विवेदी, आलोक सिंह रैकवार, योगेश्वर सिंह, सुशीला सोनकर, सुशील तिवारी, संजय दीक्षित, लक्ष्मी नारायण दीक्षित, डॉ0 शहजाद आलम, पं0 रवीन्द्र मिश्रा, सुशील तिवारी, अमित त्यगी, रमेश मिश्रा, बृजेन्द्र सिंह, शहनवाज मंगल आजमी, कनिष्का राफेल, आलेख पाण्डेय, अयूब सिद्दीकी, विक्रम पाण्डेय, कौशलेश पाठक, सुशील बाल्मीकि, विनोद मिश्रा, सोमेश सिंह चैहान, अरसी रजा, परवीन खान, साबरा खातून, सीमा चैधरी, सुनीता रावत, हनीफ खान, मेहताब जायसी, रवीन्द्र पटेल, नितान्त सिंह, ममता सक्सेना, जितेन्द्र रावत, आदि सैंकड़ों कांग्रेसजन उपस्थित रहे।

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

एलडीए के रजिस्ट्री कैम्प में 592 आवंटियों ने किया आवेदन

लखनऊ । लखनऊ विकास प्राधिकरण की आवासीय एवं व्यावसायिक सम्पत्तियों की रजिस्ट्री के लिए लगाये …

Leave a Reply

Your email address will not be published.