लखनऊ। ज़ाहिद अख्तर। राजधानी लखनऊ स्थित प्रतिष्ठित किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी(केजीएमयू) में नियुक्यिों को लेकर हो रही धांधली का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। हाल की घटना में प्रमुख सचिव, चिकित्सा शिक्षा विभाग उप्र उ.प्र. शासन स्तर से करायी गयी जांच में मृतक आश्रित नियमावली के अधीन नियम विरूद्ध अनियमित अनुकम्पा नियुक्ति के दोषी पाये गये 5 कार्मिकों को सेवा से बर्खास्त करना पड़ा था। अभी यह मामला ठंडा भी नहीं हुआ था कि एक बार फिर केजीएमयू बैकडोर नियुक्तियों को लेकर उप्र. शासन तथा विधानसभा तक चर्चा का विषय बना हुआ है। केजीएमयू के प्रशासनिक संर्वग की वरिष्ठता सूची में बिना किसी नियुक्ति तथा बिना किसी चयन के नियम विरूद्ध तदर्थ (एढाक) नियुक्तिाधारी कार्मिको को शीर्ष स्थान पर सम्मिलित करते हुए उन्हें उच्चतर पदों पर पदोन्नति करने को लेकर धांधली सामने आयी है।
समिति की संस्तुतियों को दबाये बैठे हैं कुलसचिव कार्यालय के अधिष्ठान के कार्मिक
प्रशासनिक संर्वग के कर्मचारियों के निरंतर विरोध पर तत्कालीन कुलपति ले.ज. डाॅ बिपिन पुरी ने तत्कालीन उप कुलपति, प्रो. विनीत शर्मा की अध्यक्षता में एक पांच सदस्यीय उच्च स्तरीय समिति का गठन किया था। समिति ने अपनी संस्तुतियां दिनांक 26-10-2021 को ही दे दी, परन्तु समिति की संस्तुतियों को कुलसचिव कार्यालय के अधिष्ठान के कार्मिक दबाये बैठे हैं। बताते चलें कि उप कुलपति की अध्यक्षता में गठित समिति ने अपनी जांच में यह आरोप सही पाये थे कि प्रशासनिक संवर्ग की सूची में तदर्थ नियुक्तिधारी ऐसे कार्मिकों को नियम विरूद्ध सम्मिलित करते हुए उन्हें वरिष्ठता सूची में शीर्ष स्थानों पर समाहित किया गया है जिनका विनियमितीकरण अभी तक नहीं हुआ है। समिति ने अपनी संस्तुतियों में ऐसे तदर्थ नियुक्तिधारी कार्मिकों को जिनका विनियमितीकरण नहीं हुआ है की सूची बनाते हुए उनको प्रशासनिक संर्वग की वरिष्ठता सूची से बाहर करते हुए संशोधित वरिष्ठता सूची निर्गत किये जाने की संस्तुति करी गयी थी। इस मामलें में तत्कालीन कुलसचिव, रेखा एस. चौहान ने अपने पत्र दिनांक 07-02-2023 के माध्यम से प्रशासनिक संवर्ग में कार्यरत तदर्थ नियुक्तिधारी कार्मिकों के संदर्भ में मार्गदर्शन प्रदान करने का अनुरोध किया गया। जिसके अनुक्रम में अनु सचिव, चिकित्सा शिक्षा अनुभाग-2, उ.प्र. शासन के शासनादेश दिनांक 28 फरवरी 2023 कुलसचिव के उपरोक्त पत्र के क्रम में कतिपय प्रेक्षाएं की गयी परन्तु कुलसचिव अधिष्ठान के कार्मिकों द्वारा शासन के इस पत्र को भी दबा दिया गया।
विधायकों तथा शासन के पत्रों को भी दबाने का काम कर रहे हैं अधिष्ठान के कार्मिक
प्रश्नगत् प्रकरण के संदर्भ में समिति की संस्तुतियों की प्रति संलग्न करते हुए लम्भुवा सुल्तानपुर से भाजपा विधायक सीताराम वर्मा ने उप्र के उप मुख्यमंत्री से समिति की संस्तुतियों के आधार पर कार्मिकों की ज्येष्ठता निर्धारण करने को लेकर सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित करने का अनुरोध करते हुए दो बार पत्र लिखा। विधायक सीताराम वर्मा के पत्र दिनांक 21-07-2023 के क्रम में उप सचिव, चिकित्सा शिक्षा अनुभाग-2, उप्र शासन के शासनादेश दिनांक 18 अगस्त, 2023 द्वारा कुलसचिव, केजीएमयू को प्रश्नगत् प्रकरण में कार्यवाही के निर्देश दिये गये। परन्तु अधिष्ठान के कार्मिकों द्वारा शासन के इस पत्र को भी दबा लिया गया।
बताते चलें कि तदर्थ नियुक्तिधारी कार्मिकों में कतिपय कार्मिक ऐसे हैं जो कुलपति कार्यालय, वित कार्यालय एवं कुलसचिव कार्यालय जैसे प्रशासनिक कार्यालयों में महत्वपूर्ण पटलों पर तैनात हैं जिसकी वजह से अधिष्ठान के कार्मिकों के उपर उनका बर्चस्व कायम है और इसी बर्चस्व के चलते अधिष्ठान के कार्मिकों से सांठगांठ कर के तदर्थ नियुक्तिधारी कार्मिकों को संरक्षण देने के लिए विधायकणों एवं शासन तक के पत्रों को दबा दिया जा रहा है।
केजीएमयू को कार्यवाही की आख्या से अवगत कराने का निर्देश जारी
विधायक सीताराम वर्मा ने पुनः अपने पत्र दिनांक 24-01-2024 द्वारा उप मुख्यमत्री से प्रश्नगत् प्रकरण में कार्यवाही करने के लिए सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित करने का अनुरोध किया है। उप मुख्यमंत्री के निर्देश पर उप सचिव, चिकित्सा शिक्षा विभाग, उप्र शासन के शासनादेश दिनांक 10 फरवरी 2024 के माध्यम से कुलसचिव, केजीएमयू को विधायक के पत्र के अनुक्रम में प्रश्नगत प्रकरण में नियमानुसार कार्यवाही करते हुए कृत कार्यवाही की आख्या से शासन को अवगत कराने के लिए निर्देशित किया गया है। अब देखना यह है दिलचस्प होगा कि केजीएमयू की वर्तमान कुलसचिव अर्चना गहरवार एवं कुलपति प्रो. सोनिया नित्यानंद इन अनियमित नियुक्तियों के संदर्भ में क्या कार्यवाही करतीं हैं, क्योंकि कतिपय तदर्थ नियुक्तिधारी कार्मिक इनके कार्यालयों में ही तैनात है।
प्रशासनिक संवर्ग में नियम विरूद्ध कार्यरत एवं पदोन्नत तदर्थ नियुक्तिधारी कार्मिक तथा उनकी वर्तमान तैनाती स्थान।
1) सैय्यद अख़्तर अब्बास, प्रशासनिक अधिकारी कुलपति कार्यालय
2) सुशील तिवारी, सहायक प्रशासनिक अधिकारी वित्त कार्यालय
3) अनिल अवस्थी, सहायक प्रशासनिक अधिकारी कुलसचिव कार्यालय
4) अरविन्द कुमार मौर्या, प्रशासनिक अधिकारी थोरेसिक सर्जरी विभाग
5) आदर्श कुमार, प्रशासनिक अधिकारी चिकित्सा अधीक्षक कार्यालय
6) मनोज कुमार सिंह, सहायक प्रशासनिक अधिकारी अधिष्ठाता, पैरामेडिकल कार्यालय
7) रमेश कुमार पाण्डेय, सहायक प्रशासनिक अधिकारी ईएनटी विभाग
8) गौरव कुमार श्रीवास्तव, सहायक प्रशासनिक अधिकारी आर्थोपेडिक सर्जरी विभाग