देहरादून । तारिक़ खान । देश के किसान अपनी मांगों को लेकर लगातार दिल्ली की ओर बढने का प्रयास कर रहे है और सरकार उनको किसी भी हाल में दिल्ली नहीं पहुंचने देना चाह रही है । इसी कारण पुलिस किसानों पर बल प्रयोग कर रोकने का प्रयास कर रही है इसी बल प्रयोग के कारण पूर्व फौजी व किसान गुरमीत सिंह घायल हो गये थे । कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी ने प्रदर्शन के दौरान घायल हुए किसान से फोन पर बातचीत कर उनका हाल जाना ।
श्री @RahulGandhi जी ने कायर सरकार के हमले में घायल अस्पताल में भर्ती किसानों से फोन पर बात की..
रिटायर्ड फौजी गुरमीत सिंह ने सेना में करीब 17 साल दिए और देश की सेवा की और आज वो MSP के लिए लड़ रहे है ताकि देश का भविष्य सुरक्षित रहे।
भाजपा बताए, क्या ये भी देशद्रोही है? pic.twitter.com/FLtFtJGPO5
— Srinivas BV (@srinivasiyc) February 14, 2024
उत्तराखंड कांग्रेस और इंडियन यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष ने अपने-अपने एक्स अकाउंट से इस बातचीत का वीडियो भी जारी किया है।
राहुल गांधी से बात करते हुए किसान गुरमीत सिंह हैं। वह राहुल गांधी को बता रहे हैं कि उनकी एक आंख में और दोनों हाथों में गोलियों के छर्रे लगे हैं। हालांकि, उनकी आंख डॉक्टरों ने बचा ली है. गुरमीत सिंह ने राहुल गांधी को बताया कि करीब 100 लोग घायल हुए हैं। गुरमीत सिंह ने बताया कि वह करीब 17 साल सेना में रहकर रिटायर हुए हैं।
वहीं उत्तराखंड कांग्रेस ने लिखा, ‘‘किसान आंदोलन में पुलिस प्रताड़ना से गंभीर रूप से घायल हुए पूर्व सैनिक गुरमीत सिंह जी से राहुल गांधी जी ने फोन पर बात की। उनके स्वास्थ्य के बारे में जाना और उनके हक की मांगों को ले कर एक शांतिपूर्ण आंदोलन के लिए उन्हें अपना समर्थन जताया। वो जवान भी थे, और किसान भी हैं – उनकी जय करने की जगह, देश के रक्षक और अन्नदाता से मोदी सरकार का ये तानाशाही रवैया, लोकतंत्र को शर्मशार कर रहा है.‘‘मंगलवार को दिल्ली की ओर बढ़ रहे किसानों का सुरक्षाबलों से टकराव हुआ। इस दौरान आंसू गैस के गोले दागे गए और पानी की बौछारे भी की गईं।