लखनऊ । राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) वन एवं पर्यावरण, जन्तु उद्यान एवं जलवायु परिवर्तन डॉ. अरूण कुमार सक्सेना ने जनपद बहराइच के विधायक महसी सुरेश्वर सिंह के साथ हिंसक जीव के हमलों पर प्रभावी अंकुश के लिए अब तक की गई कार्यवाही की स्थानीय अधिकारियों के साथ गहन समीक्षा की। समीक्षा के दौरान उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को इस समस्या से निपटने के संदर्भ में आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने जनहानि को रोकने के लिए वन विभाग तथा स्थानीय प्रशासन को कड़े निर्देश दिये।
इसके उपरान्त वन मंत्री ने विधायक महसी व बलहा की श्रीमती सरोज सोनकर, डीएम व एसपी, विभागीय अधिकारियों, नोडल अधिकारी आकशदीप बधावन, डीएफओ बहराइच अजीत प्रताप सिंह, कतर्नियाघाट के बी. शिव शंकर व अन्य अधिकारियों के साथ हिंसक वन्य जीव भेड़िया से प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण किया। विकास खण्ड महसी अन्तर्गत ग्राम सिसईया चूर्णामणि के मजरा कुलैला के भ्रमण के दौरान मा. मंत्री डॉ. सक्सेना ने पीड़ित परिवारों से भेंटकर संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि इस दुःख की घड़ी में सरकार आपके साथ है।
प्रभावित ग्रामों के भ्रमण के दौरान वन मंत्री डॉ. सक्सेना ने कहा कि प्रदेश के मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी घटना को लेकर अत्यन्त संवेदनशील हैं। मुख्यमंत्री जी ने मृतकों परिवारों के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार, शासन व प्रशासन पीड़ितजनों के साथ है। उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान की जायेगी। वन मंत्री ने कहा कि वन्यजीवों के हमलों को प्रभावी ढंग से रोकने के लिए जिला प्रशासन के दिशा निर्देशन में सभी स्टेक होल्डर्स पूरी तत्परता के साथ इस समस्या से निपटने हेतु कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कि हिंसक जीवों को शीघ्र ही पकड़ लिया जायेगा।
भ्रमण के दौरान वन मंत्री ने ग्रामवासियों से अपील किया कि हिंसक जीव के हमलों के प्रति पूरी तरह से सजग एवं सावधान रहें तथा घर के बाहर कदापि न सोये और जब भी घर से बाहर जायें दरवाज़ा को अवश्य बन्द रखें।
डॉ0 सक्सेना ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को प्रभावित क्षेत्र में हाईमास्ट लाईट व स्ट्रीट लाईट स्थापित कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि आवासहीन लोगों को आवास दिलाने के साथ-साथ वन विभाग के सहयोग से दरवाज़ा विहीन घरों में दरवाज़े की व्यवस्था की जाए। उन्होंने क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों से आहवान किया कि लोगों को जागरूक कर इस समस्या से निपटने में सहयोग प्रदान करें।
क्षेत्र भ्रमण के दौरान एम.एल.सी. डॉ. प्रज्ञा त्रिपाठी, विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी, विधायक महसी व बलहा, जिलाध्यक्ष बृजेश पाण्डेय व अन्य पदाधिकारियों तथा मुख्य वन सरंक्षक रेनू सिंह, पीसीसीएफ सुधीर शर्मा व पीसीसीएफ वाइल्ड लाइफ संजय श्रीवास्तव, नानपारा के राम निवास वर्मा, जिलाधिकारी मोनिका रानी, पुलिस अधीक्षक वृन्दा शुक्ला व मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र तथा स्थानीय विभागीय अधिकारियों की मौजूदगी में बैठक की।