लखनऊ। करेन्ट मीडिया । समाजवादी पार्टी के बड़े नेता व पूर्व सांसद दाउद अहमद का लखीमपुर में एक्सीडेन्ट हो गया था जब वह अपने क्षेत्र में लोगों से मिलने जा रहे थे । एक्सीडेन्ट के बाद उनको तुरन्त लखनऊ के गोमतीनगर स्थित चन्दन हास्पिटल में भर्ती कराया गया । जहॉं पर उनकी जांचे की गई । जांच के उपरान्त डाक्टरों ने उनको खतरे से बाहर बताया । लेकिन अभी डाक्टरों की निगरानी में है । दाउद अहमद के पुराने जानकार पूर्व जज बीडी नकवी ने टेलिफोन पर जानकारी देते हुए बताया कि अब दाउद अहमद सही हैं और बातचीत कर रहे हैं कोई घबराने की बात नहीं है।
