Breaking News

दिल्ली क्षेत्र में तेज़ आंधी से भारी नुक़सान

नई दिल्ली । बढ़ते तापमान से लोग परेशान हो रहे थे मौसम बदल्ने से उस गर्मी से तो राहत मिली है । लेकिन आंधी तूफान से दिनचर्या अस्त व्यस्त हो गई है । दिल्ली और एनसीआर के इलाक़ों में बुधवार शाम तेज़ आंधी और फिर बारिश होने से कई जगह से घटना की ख़बर सामने आई है। तेज़ आंधी से कई जगह पेड़ गिरने और बिजली के तार टूटने से लोग ज़्यादा प्रभावित हुए है।
तूफान के चलते राजधानी में कई जगह पेड़ गिरने से कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए , जिससे कई इलाक़ों में यातायात बाधित हुआ और मेट्रो सेवाएं भी प्रभावित हुईं।

साथ ही दिल्ली से श्रीनगर जा रहे इंडिगो के विमान को बुधवार को आपात स्थिति में श्रीनगर एयरपोर्ट पर उतारा गया। न्यूज़ एजेंसी के मुताबिक़, विमान ओलावृष्टि की चपेट में आ गया. इसके चलते पायलट ने श्रीनगर एयर ट्रैफिक कंट्रोल को आपात स्थिति की जानकारी दी।
एजेंसी के मुताबिक़, अधिकारियों ने बताया कि विमान बाद में सुरक्षित रूप से लैंड कर गया है . विमान में 227 यात्री सवार थे. सभी यात्री सुरक्षित हैं ।

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

हुजूर पाक और सहाबाक्राम ने पूरी दुनिया को शान्ति का पैग़ाम दिया: मौलाना खालिद रशीद

लखनऊ। नबी पाक सल्ल0 की जिन्दगी तमाम इंसानों के लिए मार्ग दर्शक है, वह सारे …

Leave a Reply

Your email address will not be published.