जापान । हमेशा से शान्त रहने वाला देश कुछ अशान्त होता नज़र आ रहा है । जापान के मौजूदा प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा जब अपना भाषण दे रहे थे उसी समय स्मोक बम ने उन पर हमला किया गया । प्रधानमंत्री को सुरक्षा के जवानो द्वारा सुरिक्षत निकाल लिया गया । पुलिस ने मौके से एक व्यक्ति को भी गिरफतार कर लिया है । वीडियो में देखा जा सकता है कि लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर उधर भाग रहे है।
