प्रयागराज । उ0प्र0 के प्रयागराज में पूर्व सासंद अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ की गोली मार कर हत्या कर दी गई है। उत्तर प्रदेश पुलिस ने पूर्व सांसद अतीक अहमद और उनके भाई की हत्या की पुष्टि की है। पुलिस के मुताबिक हमलावर पत्रकार बनकर आए थे । पुलिस का कहना है कि तीनों हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया गया है । इसी बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना का संज्ञान लिया है और उच्चस्तरीय बैठक की है. योगी आदित्यनाथ ने इस मामले की उच्चस्तरीय जांच के आदेश भी दिए हैं। घटना की जांच के लिए तीन सदस्यीय न्यायायिक आयोग के गठन की घोषणा भी की गई है । प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर ने घटना के बारे में बताते हुए कहा,कानूनी जरूरतों को पूरा करने के लिए अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ को मेडिकल के लिए ले जाया जा रहा था। इसी दौरान ये घटना हुई है । पुलिसकर्मी अतीक व अषरफ को मेडिकल चेक-अप के लिए प्रयागराज के कॉल्विन अस्पताल लेकर आए थे। पत्रकार बनकर आए हमलावरों ने अस्पताल के ठीक पास, पुलिस के घेर में चल रहे अतीक और अशरफ पर बेहद नजदीक से गोलियां चलाईं और उनकी मौत के बाद धार्मिक नारेबाजी की । प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा के मुताबिक, पत्रकार अतीक अहमद और उनके भाई से बात कर रहे थे, इसी दौरान पत्रकार बनकर आए हमलावरों ने अचानक गोलियां चलाईं. तीनों हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया गया है । पुलिस के मुताबिक इस घटनाक्रम में एक पुलिसकर्मी घायल हुए है और एक पत्रकार को भी मामूली चोट आई है ।
