नई दिल्ली । जेडीयू ने अपनर राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने नई दिल्ली में हुई बैठक में पार्टी नेता संजय झा को कार्यकारी अध्यक्ष घोषित कर दिया है ।जेडीयू नेता नीरज कुमार ने बैठक के बाद इस फैसले की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले किए गए हैं। नीरज कुमार ने कहा, “राष्ट्रीय कार्यकारिणी में दो महत्वपूर्ण प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित हुए. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय मुख्यमंत्री जी ने पार्टी के राज्यसभा में संसदीय दल के नेता संजय झा को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया है.”।
“इसके अलावा नीतीश कुमार जी के प्रति राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने आभार व्यक्त किया कि हमने चुनावों में जीत दर्ज की और एनडीए में भागीदार बने. राजनीति सेवा के लिए है, मेवे के लिए नहीं है, इसलिए एनडीए गठबंधन के साथ हम रहेंगे ये भी तय हुआ है। इस फैसले के बाद संजय झा ने कहा, “मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बहुत बड़ी जिम्मेदारी दी है जिसके लिए मैं कृतज्ञता व्यक्त करता हूं. निश्चित रूप से नीतीश कुमार ने बीते 20 सालों में बिहार को ट्रांसफॉर्म किया है।
