“न्यायपालिका का कार्यपालिका के साथ मिलना लोकतंत्र के लिए खतरनाक- शाहनवाज आलम”

लखनऊ । अल्पसंख्यक कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रदेश कांग्रेस कार्यालय,लखनऊ पर अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी में नवनियुक्त राष्ट्रीय सचिव शाहनवाज़ आलम का स्वागत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सभी पदाधिकारीगणों की उपस्थिति में अल्पसंख्यक समाज से जुड़े हर मुद्दे पर शाहनवाज़ आलम के संघर्ष और वैचारिक राजनीति की मुहिम की सभी ने सराहना करी

भाजपा सरकार में न्यायपालिका के एक हिस्से का पूरी तरह सरकार के साथ खड़े दिखना लोकतंत्र को खत्म कर तानाशाही थोपने की साजिश का हिस्सा है। संवैधानिक संस्थाओं की स्वतंत्रता भाजपा सरकार में खत्म हो गयी है. ये बातें अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त राष्ट्रीय सचिव शाहनवाज़ आलम ने अल्पसंख्यक कांग्रेस द्वारा कांग्रेस प्रदेश कार्यालय पर आयोजित स्वागत सम्मेलन में कहीं।


उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी सामाजिक न्याय और 90 प्रतिशत लोगों के हक और अधिकार की लड़ाई को और मजबूती से आगे बढायेगी। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए संगठन महासचिव अनिल यादव ने अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर वैचारिक राजनीति में उनके बेहतरीन योगदान के लिए तारीफ किया और आगे बिहार राज्य में बेहतर करने की शुभकामनायें दीं ।
ओबीसी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मनोज यादव ने कहा कि राष्ट्रीय नेतृत्व ने सभी वैचारिक और सामाजिक समानता की सोच रखने वाले युवा नेताओं को को संगठन में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देकर साफ कर दिया है कि संगठन सामाजिक समानता के मुद्दे पर ही आगे बढ़ेगी।
कार्यक्रम में मुख्यरूप से दिनेश सिंह,अरशद खुर्शीद,देवेंद्र निषाद,शमीम खान,राहुल राजभर,तमजीद अहमद, अख्तर मालिक,शाहनवाज़ खान,जितेंद्र पटेल,डॉ खालिद, अनवर अनीश, मसूद अहमद, मिस्बाउद्दीन, तुफैल अहमद,शाहिद तौसीफ, मो. शाहिद,अनीस अख्तर मोदी, मो. उमैर,सलमान जिया, यास्मीन राव, सैय्यद हुसैन अहमद, हुमायु बेग,वसी अहमद रिज़वी, मो. अनीस खान, जुबैर अहमद, मो. शमीम,आदि नेतागण उपस्थित रहे।

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

कांग्रेस चलाएगी पूरे प्रदेश में आरटीआई जागरुकता अभियान

लखनऊ। मुख्य रूप से भ्रष्टाचार के खिलाफ 2005 में डॉ0 मनमोहन सिंह की सरकार में …

Leave a Reply

Your email address will not be published.