Breaking News

“उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने सूचना के अधिकार पर एक कार्यशाला का आयोजन किया”

लखनऊ । करेन्ट मीडिया । लखनऊ के रकाबगंज स्थित आर0के0 पैलस में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी सूचना का अधिकार विभाग (आरटीआई) के चेयरमैन पुष्पेनद्र श्रीवास्तव की अध्यक्षता में विभाग के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित हुई, जिसमें सम्मिलित होने के लिए प्रदेश के सभी जनपदों के कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं आरटीआई एक्टिविस्टों ने बढ़ चढ़कर रजिस्ट्रेशन कराया।
आयोजित कार्यशाला में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पूर्व मंत्री अजय राय मुख्य अतिथि रहे इस मौके पर उनके साथ प्रदेश उपाध्यक्ष प्रभारी फ्रन्टल विश्वविजय सिंह भी मौजूद रहे। कार्यशाला का संचालन सूचना का अधिकार विभाग के प्रदेश सचिव कीर्ति प्रकाश पाण्डेय ने किया।
कार्यशाला का प्रारंभ राष्ट्रीय गीत वन्दे मातरम से हुआ। तद्पश्चात कार्यशाला में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने आरटीआई के माध्यम से प्रदेश की जनता की समस्याओं एवं मुद्दों को उठाने के लिए अपने विचार एवं सुझाव प्रस्तुत किये। कार्यशाला में भाग लेने वाले कार्यकर्ताओं को लकी ड्रा आयोजित कर लोगों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया, जिसमें लखनऊ से श्री शशि सिंह पटेल, औरैया से चरण सिंह राजपूत, कानपुर से हरदीप सिंह, कन्नौज से डॉ0 अरविन्द राजपूत तथा लखनऊ से रीना जायसवाल, शामिल रही।
कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व पूर्व मंत्री अजय राय ने कार्यक्रम की सफलता के लिए विभाग के चेयरमैन एवं पदाधिकारियों की सराहना की।

राय ने अपने उद्बोधन में कहा कि कांग्रेस द्वारा वर्ष 2005 में सूचना का अधिकार कानून बनाया गया था जिसके माध्यम से सरकारी भ्रष्टाचार एवं जन मुद्दों को उठाया जा सके, जिसमें देश के नागरिकों द्वारा ऑनलाइन एवं ऑफलाइन के माध्यम से वह सूचना प्राप्त करने के लिए आवेदन कर सकते थे परन्तु वर्तमान की भाजपा सरकार ने उक्त नियम को परिवर्तित करते हुए केवल ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से सूचनाएं प्राप्त की सकती हैं। कांग्रेस इसका विरोध करती है और लोकसभा में जननायक श्री राहुल गांधी जी एवं विधानसभा में नेता कांग्रेस विधानमंडल दल श्रीमती आराधना मिश्रा मोना जी द्वारा प्रश्न उठाये जाने की भी बात कही।
कार्यशाला में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी सूचना का अधिकार विभाग आरटीआई के चेयरमैन पुष्पेंद्र श्रीवास्तव ने उपस्थित कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं आरटीआई एक्टिविस्टों को आरटीआई की सूक्ष्म जानकारियों से अवगत कराते हुए कहा कि इस कार्यशाला का उद्देश्य प्रदेश की जनता में आरटीआई के प्रति जागरूकता पैदा करने की है। उन्होंने कहा कि यह कानून हमें कांग्रेस की सरकार में मिला था जिसके माध्यम से सरकार के भ्रष्टाचार को उजागर किया जा सके जबकि वर्तमान भाजपा सरकार इस कानून को कमजोर करने का लगातार कुत्सित प्रयास कर रही है।
श्रीवास्तव ने कहा कि उत्तर प्रदेश कांग्रेस सूचना का अधिकार विभाग द्वारा मंडल एवं जिला स्तर पर कार्यशाला आयोजित की जाएगी जिसकी रूपरेखा तैयार कर ली गई है। कार्यशाला में विभाग के उपाध्यक्ष श्री रमेश श्रीवास्तव, अमित उठवाल, महासचिव रामानंद राजपूत, आदि ने संबोधित किया।

कार्यशाला में सूचना का अधिकार विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष महेन्द्र श्रीवास्तव, संगठन प्रभारी सीमा देबनाथ, प्रदेश महासचिव शशांक सक्सेना, राजेन्द्र श्रीवास्तव, नजाक़त चौधरी, निर्मला यादव, प्रदेश सचिव रामआशीष मौर्य, सोशल मीडिया की उपाध्यक्ष शालिनी सिंह, मनोज शुक्ला, एखलाक अहमद डेविड, अजय सिंह, राजेश सिंह, राजेश त्रिपाठी, चन्द्रपाल प्रजापति, शिव प्रताप सिंह, शिवम मिश्रा, सुभाष पाण्डेय, सैय्यद मकसूद अब्बास रिज़वी, जियाउर्रहमान खान, उमेश बहादुर सिंह, मंसूरी अली सलमानी, अनुज पटेल, सहित भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता एवं आरटीआई एक्टिविस्ट मौजूद रहे।

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

“पीएम मोदी द्वारा राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की गई “

अयोध्या । राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा जिसका पूरे देश में प्रचार प्रसार विगत गई …

Leave a Reply

Your email address will not be published.