नई दिल्ली । फिल्मी दुनिया से राजनीति की दुनिया में क़दम रखने वाली अपने बयानों से लगातार भाजपा के लिए परेशानी खड़ी करती रहती हैं। हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने कृषि कानून वापस लाने वाले बयान से बीजेपी ने पल्ला झाड़ लिया है। इसके बाद कंगना ने भी इसे अपनी निजी करार दिया।
दरअसल कंगना रनौत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स कहा था कि मोदी सरकार को कृषि कानूनों को वापस लाना चाहिए। किसानों को खुद इसकी मांग करनी चाहिए ताकि उनकी समृद्धि में कोई रुकावट नहीं रहे।
इसके बाद बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कंगना रनौत की टिप्पणी को उनका निजी बयान करार दिया था। गौरव भाटिया ने कहा था कि ये साफ करना चाहूंगा कि उनका ये निजी बयान है उन्होंने कहा, कंगना रनौत भाजपा की ओर से ऐसा बयान देने के लिए अधिकृत नहीं हैं और यह कृषि बिलों पर बीजेपी के दृष्टिकोण को नहीं दर्शाता है। हम इस बयान की निंदा करते हैं। हरियाणा में चुनाव को देखते हुए भाजपा किसानों के मामले में लगातार संभलकर चलने का प्रयास कर रही है । कंगना का यह बयान इस समय भाजपा के लिए एक नया सिरदर्द बन सकता है ।
