प्रयागराज । उत्तर प्रदेश सरकार पिछले कई महीनों से जिस मेले की तैयारियॉं कर रही थी वह अब विधिवत रुप से शुरु हो गया है । प्रयागराज के त्रिवेणी संगम में कुम्भ मेला शुरू हो गया है। तंबुओं का एक पूरा शहर यहां रूप ले चुका है, जिसकी आबादी अगले कुछ दिनों में दुनिया के बड़े-बड़े देशों को पीछे छोड़ देगी।
आस्था के इस संगम में डुबकी लगाने को लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। त्रिवेणी से नज़र उठाओ तो एक तरफ नौकाओं की लंबी कतार, दूसरी तरफ तंबुओं का अनंत संसार और बीच बीच में जहां नज़र ठहरे, वहां मुस्तैद खड़े पुलिस वाले दिखाई देते हैं।
प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू हो रहा कुंभ, सिर्फ आस्था का ही संगम नहीं है बल्कि उत्तर प्रदेश सरकार की प्रशासनिक क्षमता का भी इम्तिहान हैं कुंभ का समापन महाशिवरात्रि के दिन, 26 फरवरी को होगा। उत्तर प्रदेश सरकार का दावा है कि इस बार कुंभ में 40 करोड़ लोगों के शामिल होने की उम्मीद है। जिन योजनाओं पर महीनों से काम चल रहा था उन्हें ज़मीन पर परखने का वक्त आ गया है।
कुंभ को पांच क्षेत्रों में बांटा गया है- परेड ग्राउंड, संगम क्षेत्र, तेलियरगंज, झूसी और अरैल. हर क्षेत्र को भी कई सेक्टरों में बांटा गया है. पूरे कुंभ में कुल 25 सेक्टर हैं।
कुंभ में ठहरने के लिए कई लाख लोगों के रुकने की व्यवस्था की गई है। इनमें फ्री रैन बसेरों से लेकर पांच सितारा लग्जरी कैंप तक मौजूद हैं, जिनका एक रात का किराया एक लाख रुपये से भी ज्यादा है।
भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) ने अरैल क्षेत्र के अंदर सेक्टर 25 में महाकुंभ ग्राम नाम से एक टेंट सिटी बसाई गई है। यहां श्रद्धालुओं के लिए सुपर डीलक्स कमरे और विला बनाए गए हैं। इन कमरों का प्रतिदिन किराया 16 हजार से 20 हज़ार रुपये है। यहां नाश्ता, लंच और डिनर की सुविधा के साथ-साथ गर्म पानी की भी व्यवस्था है।
इसके अलावा अरैल घाट के पास एक डोम सिटी बनाया गया है। यहां शीशे के गुंबदनुमा कमरे बनाए गए हैं, जो जमीन से करीब 18 फीट ऊपर हैं। इसे बनाने वाली कंपनी इवोलाइफ के डायरेक्टर भानु प्रसाद सिंह ने बताया, एक पांच सितारा होटल में जो सुविधा होती है, वो सभी सुविधाएं हमने देने का प्रयास किया है। देश विदेश से श्रद्धालु प्रयागराज आते हैं. भीड़ की वजह से वो घाट तक नहीं आ पाते इसलिए हमने इस प्रोजेक्ट को डिजाइन किया है।

सिंह के अनुसार शाही स्नान के दिन एक कमरे का प्रतिदिन किराया 1 लाख 11 हजार, वहीं आम दिनों में 81 हजार रुपये है। इसमें महाराजा बेड के साथ-साथ टीवी और अलग से अटैच बाथरूम भी बनाया गया है. इस पूरे प्रोजेक्ट में हमारे करीब 51 करोड़ रुपये लगे हैं।
इसी सेक्टर में संगम की तरफ बढ़ते हुए प्रयागराज के रहने वाले बृजेश कुमार पाण्डेय ने अलर्कपुरी कैंप बनाया है. यहां बांस की मदद से अलग अलग डिजाइन के कमरे तैयार किए गए हैं। पाण्डेय बताते हैं, कुंभ में सात दिन शाही स्नान होंगे. उन दिनों में हमारे यहां एक डबल बेड वाले कमरे का किराया 20,000 और आम दिनों में 10,000 हजार रखा है।
वहीं दूसरी तरफ शहर में नगर निगम ने जगह-जगह पर अस्थाई रैन बसेरे बनाए हैं। यहां निशुल्क रहने की व्यवस्था भी की गई है। यहॉं बाहर से आने वाले यात्री सात दिनों के लिए ठहर सकते हैं। गद्दा, रजाई और साफ पानी के साथ-साथ दवा की भी व्यवस्था प्रशासन ने की है।
इसके अलावा शहर में दर्जनों लग्जरी होटल हैं. कुंभ को देखते हुए होटलों का किराया आसमान छू रहा है। जो होटल आम दिनों में दो हजार का मिलता था, वो आज की तारीख में दस-दस हजार से कम नहीं मिल रहा है।