Breaking News

देश के प्रमुख एनजीओ और सामाजिक नेताओं का 15-16 नवंबर को लखनऊ में होगा जमावड़ा

लखनऊ । इस्लामिक सेंटर ऑफ़ इंडिया लखनऊ में एएमपी (एसोसिएशन ऑफ मुस्लिम प्रोफेशनल) द्वारा प्रेस कांफ्रेस का आयोजन किया गया जिसमें आगामी 15 और 16 नवंबर को होने वाले एनजीओ कांफ्रेंस के बारे में विस्तृत से जानकारी दी गई। मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महिला ने बताया कि यह एक ऐतिहासिक और अत्यंत आवश्यक पहल है जिसका उद्देश्य देश के प्रमुख एनजीओ और सामाजिक नेताओं को एक राष्ट्रीय मंच पर एकत्रित करना है ।


इस कांफ्रेंस में यह चर्चा होगी कि किस प्रकार मिलजुल कर और संसाधनों का प्रभावी उपयोग करके सामाजिक और शैक्षिक विकास को तेज किया जा सके । इस्लामिक सेंटर ऑफ़ इंडिया को गर्व है कि वह इस राष्ट्रीय कार्यक्रम की मेजबानी कर रहा है। जो एकता और सामाजिक विकास को मजबूत करेगा । एएमपी के अध्यक्ष आमिर इदरीसी ने बताया कि इस नेशनल कांफ्रेंस का उद्देश्य भारत के 130 अल्पसंख्यक बहुल जिलों में विकास के लिए एक साझा रोड मैप तैयार करना है । एएमपी पिछले 17 वर्षों से शिक्षा रोजगार और सशक्तिकरण के क्षेत्र में कार्य कर रहा है और अब हम स्थानीय एनजीओ के साथ मिलकर इन प्रयासों को और विस्तारित करना चाहते हैं।
पल्स हास्पिटल के निदेशक डा0अब्इुल अहद ने कहा कि हम उत्तर प्रदेश,बिहार और देश के अन्य शहरों का दौरा कर रहे हैं ताकि एनजीओं , सामाजिक कार्यर्ताओं और युवाओं को इस ऐतिहासिक सम्मेलन के बारे में जागरुक किया जा सके । और उन्हें इसमें भाग लेने के लिए प्रेरित किया जा सके।
एनजीओं कनेक्ट के नार्थ इण्डिया हेड व कॉन्फ्रेस आग्रेनाईजेशन कमेटी के सदस्य मुजतबा खान ने बताया कि इस सम्मेलन में शिक्षा सुधार , महिला सशक्तिकरण , आर्थिक विकास,एनजीओ प्रबंधन, क्षमता निर्माण और एएमपी की 25 वर्षीय शैक्षिणिक व आर्थिक रुपरेखा जैसे विषयों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी।

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

150 वर्षों का इतिहास सर सैयद अहमद खान के मिशन की सफलता को दर्शाता है

 उमर पीरज़ादा (लेखक अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी हैं) अलीगढ़ । सर सैयद के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *