एजेंसी । मुइज़्ज़ू सरकार जबसे सत्ता में आई है तबसे लगातार मुस्लिमों के प्रति अपनी इच्छाशक्ति दिखाती रही है । अब मुइज्जू सरकार ने फिल्स्तीन के प्रति अपनी दृढ इच्छा शक्ति दिखाते हुए इजराईल के लोगों पर मालदीप घूमने पर पांबदी लगा दी है । मालदीव ने इसराइली पासपोर्ट पर देश में एंट्री पर प्रतिबंध लगा दिया है। ये प्रतिबंध मालदीव इमिग्रेशन एक्ट में तीसरे संशोधन के तहत लगाया गया है।
मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज़्ज़ू ने मंगलवार 15 अप्रैल, 2025 को मालदीव इमिग्रेशन एक्ट में तीसरे संशोधन को मंज़ूरी दी है। इस संशोधन के ज़रिए इमिग्रेशन एक्ट में एक नया प्रावधान लाया गया है. इसके तहत मालदीव गणराज्य में इसराइली पासपोर्ट रखने वाले व्यक्तियों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया गया है।
ये जानकारी मालदीव के राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से जारी प्रेस रिलीज में दी गई है। इसमें कहा गया है कि ये प्रतिबंध फ़लस्तीनी लोगों पर इसराइल के अत्याचार और नरसंहार के जवाब में मालदीव सरकार की प्रतिबद्धता को दिखाता है।
