मौलाना अब्दुल अलीम फारूकी तहरीके मदहे सहाबा रजि0 के अलमबरदार थेः जाफर मसूद हसनी

लखनऊ । मौलाना अब्दुल अलीम फारूकी अहले सुन्नत वल जमाअत के तरजुमान थे। उन्होने अहले लखनऊ के अकायद व नजरियात की इस्लाह करने में बड़ा रोल अदा किया। अहले लखनऊ पर मौलाना का एहसान है कि उन्होने अपने दादा मौलाना अब्दुल शकूर फारूकी रह0 के मिशन को आगे बढ़ाया और उनकी विरासत को आने वाली नसलों तक पहंुचाया।आना वाला मुअर्रिख़ जब भी सहाबा रजि0 की अजमत पर कलम उठायेगा तो मौलाना की कोशिशों को नजर अंदाज नही कर सकता।
इल ख्यालात का इज्हार मौलाना जाफर मसूद हसनी नाजिर आम नदवतुल उलमा लखनऊ ने मौलाना मरहूम पर आयोजित एक जलसे की अध्यक्षता करते हुए किया। जलसे का आयोजन आॅल इण्डिया सुन्नी बोर्ड और कुरैश वेलफेयर फाउण्डेशन लखनऊ ने रायल पैलेस बिल्लौचपुरा में किया।

मौलाना अब्दुल अजीम फारूकी ने कहा कि हम सब को मौलाना मरहूम के इंतिकाल से बहुत गम है लेकिन हम आपको यकीन दिलाते हैं कि मौलाना मरहूम का मिशन जारी रहेगा और हम उम्मीद करते हैं कि आपका सहयोग हमें हासिल रहेगा।
मौलाना अब्दुल अलीम फारूकी लड़के के और उत्तराधिकारी मौलाना अब्दुल बारी फारूकी ने कहा कि वालिद मोहतरम ने पूरे खुलूस और लगन के साथ मदहे सहाबा रजि0 के मिशन को आगे बढ़ाया और कभी उस पर कोई समझौता नही किया। उन्होने इस मैदान में जो कोशिशें कीं वह बहुत ही कद्र के लायक हैं और हमारे लिए नमूना हैं।
आॅल इण्डिया सुन्नी बोर्ड के अध्यक्ष मौलाना मो0 मुश्ताक नदवी ने कहा कि मौलाना मरहूम ने आधी सदी तक बातिल का मुकाबला करते किया और नामूसे सहाबा का बचाव किया। और उनहोने कभी कोई लचक नही दिखायी। लेकिन आज वह हक व सच की वह आवाज खामोश होगयी।
मौलाना सुफयान निजामी महा सचिव ने कहा कि मौलाना मरहूम मिल्लत के मसायल के हल के लिए आगे आगे रहते थे।
मौलाना मिनहाजुद्दीन कुरैशी नदवी ने तमाम मेहमानों का इस्तिकबाल किया। ओर इस बात पर जोर दिया कि मौलाना की खिदमात को अवाम के सामने लाया जाए। जलसे का आरम्भ मौलाना यसा मिनजाह की तिलावत से हुओ इस अवसर पर विशेष तौर पर शहाबुद्दीन कुरैशी, हसन कुरैशी, समीर कुरैशी, इमरान कुरैशी, फुरकान कुरैशी, हाजी मुस्तकीम कुरैशी, हाजी शान मुहम्मद कुरैशी , हाजी रहनुमा कुरैशी, हाजी तारिक कुरैशी, हाजी हारून कुरैशी और हाजी शीराजुद्दीन कुरैशी मौजूद थे।

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

एलडीए के रजिस्ट्री कैम्प में 592 आवंटियों ने किया आवेदन

लखनऊ । लखनऊ विकास प्राधिकरण की आवासीय एवं व्यावसायिक सम्पत्तियों की रजिस्ट्री के लिए लगाये …

Leave a Reply

Your email address will not be published.