रायबरेली/अमेठी । रायबरेली और अमेठी दो सीटें ऐसी है जिनकी चर्चा पूरे देश में होती है बल्कि पूरे विश्व में भी यह सीटें चर्चा में रहती हैं । कांग्रेस पार्टी ने अभी कुछ समय पहले ही दोनों सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है और अब अमेठी और रायबरेली सीट के लिए कांग्रेस पार्टी ने पर्यवेक्षक नियुक्त किए हैं। छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल को रायबरेली सीट का पर्यवेक्षक बनाया गया है, जबकि राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत को अमेठी सीट पर पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है।
रायबरेली लोकसभा सीट से कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी चुनाव लड़ रहे हैं। अमेठी से कांग्रेस ने गांधी परिवार के नजदीकी किशोरी लाल शर्मा को उम्मीदवार बनाया है। राहुल गांधी पहली बार रायबरेली सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। 1999 के बाद यह पहला मौका है जब अमेठी सीट से गांधी परिवार का कोई सदस्य चुनाव नहीं लड़ रहा है।
Check Also
जज शेखर यादव के बयान के बारे में ओवैसी ने क्या कहा?
नई दिल्ली । ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने इलाहाबाद हाई कोर्ट …